फरीदाबाद। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने एन.एच.-2 ई ब्लाक मेें बडखल विधानसभा क्षेत्र के एनएच मंडल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। मीटिंग में श्री जेटली ने माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा किए गए कार्याे का चर्चा की। इस अवसर पर बडखल विधायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम भाटिया, महिला आयोग सदस्य रेनू भाटिया, खेल प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष दीप भाटिया ने भी अपने-अपने विचार रखे। बूथ स्तर के पदािधकारियों को संबोधित करते हुए राजीव जेटली ने कहा कि भाजपा के सभी संासद, मंत्री व विधायक, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मोदी जी द्वारा ईमानदारी व पारदर्शिता द्वारा किए जा रहे जनहितैषी कार्याे को जनता तक पहुंचाने में एक वाहक के रुप में कार्य कर रहे है। जेटली ने कहा कि प्रदेश को पहली बार मनोहर लाल के रुप में एक ऐसा मुख्यमंत्री मिला है, जिसने यह भूलकर कि वह प्रदेश का प्रमुख व्यक्ति है हरियाणा को सेवादार के रुप में जनता को समर्पित कर दिया है। प्रदेश के इतिहास में मुख्यमंत्री आते रहे व जाते रहे लेकिन राजनीतिज्ञ परंपराओं को बदलने का कार्य जो अपनी सादगी व ईमानदारी से मौजूदा मुख्यमंत्री ने की है, वह प्रदेश के इतिहास में पहले कभी नहीं देखने को मिली। जेटली ने पदाधिकारियों वे कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करते हुए उन समस्याओं के बारे में भी पूछा, जो उन्हें हो रहे विकास कार्याे में किसी भी तरह के बाधा के रुप में प्रतीत होती है, जिस पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए फीड बैक के जवाब में जेटली ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता केवल जनहितैषी कार्याे के पूर्ण हो जाने पर गर्वान्वित महसूस करता है। ऐसे में किसी भी पदाधिकारी द्वारा उनकी नजरअंदाजगी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों व विचारों के वाहक है। राजीव जेटली ने कहा कि मोदी व मनोहर लाल की नीतियों व विचारों के बीच में बाधा बनने वाले ऐसे किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर कार्यकर्ताओं के जनहितकारी कार्या में किसी भी तरह की बाधा बनने वाले अधिकारी व कर्मचारी की शिकायत मिली तो उन पर मुख्यमंत्री से आग्रह कर कार्यवाही की जाएगी। प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने आंकड़ों सहित कार्यकर्ताओं को बताया कि किस तरह मनोहर सरकार ने मात्र तीन साल में वो जनहित कार्य कर दिखाए, जो पिछले लगभग 40-45 सालों से राजनीतिज्ञ व्यवस्था के हिस्से मात्र भी नहीें थे, जिस पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने श्री जेटली से कहा कि आपका यह विश्वास दिलाना भाजपा कार्यकर्ताओं को मजबूती व एकजुटता की दिशा में अग्रसर कर रहा है और आगामी चुनावों में कार्यकर्ता भाजपा की एक तरफा जीत के लिए अपना सर्र्वस्व न्यौछावर करेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जिला आईटी सैल अमित आहुजा, मंडल अध्यक्ष कर्मबीर बैंसला, मंडल महामंत्री मनीष भाटिया, मंडल मीडिया प्रभारी गुरुचरण सिंह डोरा, मंजू गुलाटी सहित भारी संख्या में जिला व मंडल पदाधिकारी मौजूद थे।