फरीदाबाद। समाज में योग को अपना कर सही रूप में विचरण करना ही जीवन जीने की कला है और भगवान श्रीकृष्ण के गीता उपदेश का भी अनुसरण है। यह उदगार हरियाणा के राज्यपाल प्रो0 कप्तान सिंह सोलंकी ने आज यहां स्थानीय सैक्टर.12 हुडा ग्राउण्ड में योग ऋषि स्वामी रामदेव के पावन सान्निध्य में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिलास्तरीय योग शिविरों की कड़ी में आयोजित प्रथम निरूशुल्क योग शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि करने उपरान्त अपने सम्बोधन में प्रकट किए। राज्यपाल ने दीपशिखा प्रज्जवलित करके शिविर का शुभारम्भ किया। इस मौके पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर तथा फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। वृन्दावन से वयोवृद्ध आध्यात्मिक एवं योग गुरू बाबा गुरशरणानन्द महाराज ने भी बाबा रामदेव के साथ मंचासीन होकर योग किया। राज्यपाल प्रो0 सोलंकी ने कहा कि मुझे फरीदाबाद आकर इस योगोत्सव का शुभारम्भ करके अत्यन्त प्रसन्नता की अनुभूति हुई है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्वामी रामदेव ने आज पूरे विश्व में भारत की प्राचीन धरोहर योग का डंका बजाकर हर भारतीय का सिर ऊंचा करने का ऐतिाहसिक कार्य कर दिखाया है। राज्यपाल ने सभी योग साधकों को शुभकामनाएं दी। प्रथम शिविर में बाबा रामदेव ने अपनी चिरपरिचित एवं विश्व विख्यात शैली में मगन होकर हजारों साधकों को योग गुरू सिखाते हुए योगाभ्यास करवाया। उन्होंने अनुलोम.विलोमए प्रणायामए कपालभांतिए चक्रासनए शीर्षासनए श्वासन सहित अन्य कई योगासनों को सहज व सरल अन्दाज में करने का प्रशिक्षण दिया। स्वामी रामदेव ने कहा कि सुबह.सुबह योग और दिन भर कर्मयोग बस यही जीवन है। उन्होंने कहा कि 18 जून को मुख्यमंत्री मनोहर लालए 20 जून को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा 21 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि इस ग्राउण्ड में पहुंचकर शिविर का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर एमआर शिक्षण संस्थान के वाइस चेयरमैन अमित भल्लाए उपायुक्त चन्द्रशेखर व पुलिस आयुक्त हनीफकुरैशी के अलावा पतंजलि योगपीठ व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के अनेक प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे