पुलिस ने की शहर में नाकाबंदी
फरीदाबाद। पुलिस व्यवस्था को धत बताते हुए अपराधियों ने दिन दहाडे दस लाख रूपयें की लूट को अजांम दिया। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर मुलजिमों की धरपकड शुरू कर दी है। बताया गया है कि वीटा दूध के विक्रय से एकत्रित की गई लगभग 10 लाख रूपयें की राशि को सेक्टर-9 निवासी राजेन्द्र शेखवत ने अपने ड्राइवर जयप्रकाश को कैनरा बैंक मे जमा करवाने के लिए भेजा दिया। जैसे ही जयप्रकाश सेक्टर-10 स्थित कैनरा बैंक के समीप पहुचा था ही कि स्वफ्ट डिजायर कार में आए लुटेरों उसे दबोच लिया और उसे घसीटते हुए मदर डेयरी तक ले गए । इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि शायद आरोपियों ने पीडित पर गोली भी चलाई थी पर पुलिस ने इस तरह की किसी बात की जानकारी से इंकार किया है। वही वारदात भुगत चुके ड्राइवर जयप्रकाश सकुशल है। पुलिस ने शहर में नाकबंदी कर अपराधियों की खोज शुरू कर दी हैं।