फरीदाबाद। रोटरी क्लब ऑफ अरावली द्वारा दौलतराम खान धर्मशाला में थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों को नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई। इस मौके पर फाउण्डेशन अगेन्सट थैलीसीमिया के रविन्द्र डुडेजा, जे के बत्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ अरावली के प्रधान प्रशांत गर्ग ने कहा कि थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों की मदद के लिए हम सबको आगे आना चाहिए। इन बच्चों को हर महीने खून चढय़ा जाता है, इसलिए हमें रक्तदान कर इनकी मदद करनी चाहिए
उन्होंने बताया कि आज भारतवर्ष में लगभग 4 करोड़ लोग इस रोग से पीडि़त हैं। थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चे किसी के भी घर में पैदा हो सकते हैं, इसलिए हम सबको मिलकर इनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए और जैसे भी संभव हो इनकी मदद करनी चाहिए। इस मौके पर रौटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद के सदस्य सौरव आहूजा, कपिल कपूर, सुमित गौड, रजत चावला, बंटी, मोहित भाटिया, विशाल प्रणामी, राजेश अरोड़ा, शेखर, साहिल, तरुण, पूजा, रश्मि, तान्या आदि लोग उपस्थित थे।