फरीदाबाद। सीनियर सिटीजन फोरम ए पार्क ग्रांडयूरा एवं सर्वोदय अस्पताल के सौजन्य से एक स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन किया गया जिसमे सर्वोदय अस्पताल के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ .कर्नल आई पी अरोड़ा ने हड्डी एवं जोड़ो से सम्बंधित रोगों के बारे में ग्रांडयूरा निवासियों को विस्तारपूर्वक समझाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीनियर सिटीजन फोरम ए पार्क ग्रांडयूरा के अध्यक्ष निर्मल कुलश्रेष्ठ स्वागत भाषण द्वारा हुआ । डॉ 0 अरोड़ा ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य के बारे में ध्यान नहीं दे पाते । उन्होंने अच्छे खानपान एवं व्यायाम के महत्व पर जोर देते हुए लोगो को अच्छे स्वास्थ्य बनाये रखने के गुरुमंत्र भी दिए । अंत में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हड्डियों से सम्बंधित परेशानियों के बारे में डॉण् अरोड़ा से प्रश्न पूछकर अपनी भ्रांतियां दूर की। कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगो ने भाग लिया और साथ ही निशुल्क बोन डैंसिटोमेट्री टेस्ट भी करवाया । सीनियर सिटीजन फोरम के जरनल सेक्रेटरी सुरेंद्र सेठी ने बताया कि फोरम समय. समय पर समाज कल्याण के लिए इस प्रकार के आयोजन करवाता रहता है ।