फरीदाबाद। लड़कियों को यदि सही दिशा निर्देश देकर आगे बढ़ाया जाए तो वे आसमान छूने की ताकत रखती हैं। सतयुग दर्शन विद्यालय की छात्राओं ने ये कर दिखाया है। ज्ञातव्य हो कि सतयुग दर्शन विद्यालय बच्चों को भौतिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करने के लिए ही नहीं जाना जाता अपितु यहाँ के बच्चे सांस्कृतिक-दृष्टि से व खेलों में भी कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। विद्यालय के चेयरमैन सजन श्री कैलाश ढींगरा जी के उचित मार्गदर्शन में व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आर.के. शर्मा जी की देखरेख में विद्यालय के खेल-विभाग की कोच मैडम रजनी इंडियन पॉवर लि3िटंग फैडरेशन की ओर से आयोजित पॉवर लि3िटग व बैंच प्रैस चैमिपयनशिप प्रतियोगिता (20 मार्च से 27 मार्च ) में भाग लेने के लिए अभिभावकों के साथ विद्यालय की चार छात्राओं को लेकर जममू पहुँची। विद्यालय की छात्राओं जिया शर्मा, आस्था त्यागी व अपर्णा चौहान ने कुल बारह पदक (आठ स्वर्ण व चार रजत पदक) जीत कर यह प्रमाणित कर दिखाया कि चैमिपयन्स केवल जिम में ही तैयार नहीं होते अपितु मन में यदि इच्छा, उत्साह व लगन हो तो वे सपनों को सच कर दिखाते हैं। सतयुग दर्शन विद्यालय की इन छात्राओं ने ना केवल अपने स्कूल का नाम रोशन किया अपितु पूरे फरीदाबाद के साथ-साथ हरियाणा राज्य के लिए भी पॉवर लि3िटंग व बैंच-प्रैस हरियाणा राज्य चैमिपयनशिप ट्रॉफ़ी व उत्तर भारत चैंपियनशिप ट्रॉफ़ी जीत कर संपूर्ण राज्य को गौरान्र्वित किया। दिनाँक 28 मार्च का दिन सतयुग दर्शन विद्यालय के इतिहास में एक स्वर्णिम दिवस था, जब इन छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ अपनी जीत का जश्न मनाने विद्यालय के प्राँगण में कदम रखा। इससे पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर ऑफ़ मयूनिस्पिल कॉरपोरेशन फरीदाबाद के श्री देवेन्द्र चौधरी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आर.के. शर्मा जी व बच्चों की कोच श्रीमती रजनी को सममानित किया। भूपानी, महावतपुर, लालपुर, नचौली व आस-पास के गाँवों के सरपंच व ग्राम पंचायत के सभी माननीय सदस्यों ने भी इन विजित छात्राओं, उनके अभिभावकों व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आर. के. शर्मा जी का भव्य स्वागत (विद्यालय के खेल-विभाग की प्रगति व निराली-शानदार जीत हेतु) फूल मालाओं के साथ किया। इन विजित छात्राओं के अपने अभिबावकों के साथ विद्यालय के प्राँगण में ढोल-नगाड़ों के साथ कदम रखते ही विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में एक नया जोश व उत्साह दिखाई दिया। सतयुग दर्शन विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आर.के. शर्मा जी ने इन बालिकाओं व ग्राम पंचायत के सदस्यों का अभिनंदन उन्हें फूल मालाएँ पहनाकर किया व बच्चों के अनथक परिश्रम की सराहना करते हुए उन्हें उत्साहित किया। सचमुच सतयुग दर्शन विद्यालय के लिए ये क्षण अविस्मरणीय रहे, जब इस निराली जीत का जश्न इस प्रकार सार्वजनिक तरीके से मनाया गया। विद्यालय-परिवार के साथ इन महत्वपूर्ण क्षणों को सँजोते हुए प्रधानाचार्य आर.के. शर्मा जी ने सभी ग्राम पंचायत के सममाननीय सदस्यों, विजित छात्राओं के अभिभावकों को इस जीत की खुशी में राम नवमी यज्ञ जो विद्यालय के प्राँगण वसुंधरा में दिनाँक 1 अप्रैल से 5 अप्रैल को मनाया जा रहा है, का निमंत्रण भी दिया। विद्यालय के चेयरमैन सजन कैलाश ढींगरा जी ने विजित छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ परिश्रम करने के लिए कहा। सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मु2य मार्गदर्शक श्री सजनजी ने सभी विजित छात्राओं व उनके अभिभावकों को उत्तम, चरित्रवान व सफल जीवन जीने का आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।