फरीदाबाद(Standard news on line news portal/Manoj Bhardwaj)श्री बांके बिहारी मंदिर एनएच-5 में श्रीमद़ भागवत कथा की शुरूआत बड़ी धुमधाम से की गई। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में मुख्य यजमान मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी एवं उनकी धर्मपत्नी मीनाक्षी, आचार्य संतोष जी महाराज ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की,इसके उपरांत मंदिर सें महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जोकि बी ब्लॉक,सी ब्लॉक,डी ब्लॉक पांच नम्बर मार्किट होते हुए कथा स्थल पर पहुंची जहां पूरे विधि विधान से पंडित आचार्य संतोष जी महाराज द्वारा कलशों की स्थापना की गई। इस मौके पर ललित गोस्वामी ने कहा कि कलश सुख समृद्वि का प्रतीक है और इस कलश यात्रा से यह संदेश जाता है कि चारों और लोगों में भाईचारा बना रहे और कोई किसी का बुरा ना सोचे और हर तरफ खुशहाली व शांति हो। उन्होनें कहा कि धार्मिक आयोजनों से लोगों में भक्ति भाव पैदा होता है और मन भी शांत होता है। ललित गोस्वामी ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में प्रभु की भक्ति में मन लगाने वाले को सदा सुख मिलता है। उन्होनें कहा कि इंसान को कभी ईष्या नहीं करनी चाहिए और हमेशा दूसरों की भलाई के बारे में सोचना चाहिए। इस अवसर पर पर सभा के सरपरस्त एन एल गोसाईं,अशोक अरोड़ा,उप प्रधान सतीश अरोड़ा,सचिव संदीप गोसाईं,महिला मण्डल की प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी, प्रीति गोसाईं,चारू गोसाईं,रेखा आहूजा,शोभा दत्ता,रमा अरोड़ा,अमित वोहरा व नीलिमा वोहरा इत्यादि उपस्थित थे।