फरीदाबाद! सैक्टर 10 ब्लॉक डी, डीएलएफ में कई कोबरा सांप घुमते हुए दिखाई पडते हैै जिसकी वजह से सैक्टरवासी काफी डरे हुए है। आए दिन जहरिले सांप सडक को इधर से उधर पार करते हुए दिखाई देते है जिसकी वजह से संाप को देखने के बाद लोगो की हालत खराब हो जाती है और यह डर बना रहता है कि कभी भी जहरिला सांप उन्हे काट ना ले। कई बार तो सैक्टरवासियो को गुहैरा भी दिखा है जोकि सांप से भी कई गुणा जहरीला होता है। आज ब्लॉक डी सैक्टर 10 डीएलएफ के वासियो ने पलवल से ओमप्रकाश नाथ सपेरे को बुलाया और उसने अपनी टीम के साथ मिलकर दो जहरिले सापो को खाली प्लाटो में से पकडा और उन्हे अपने पिटारे में रख कर उन्हे पहाडो में छोड दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि नगर निगम फरीदाबाद को सडक के किनारे बडी झाडियो की नियमित रूप से साफ करना चाहिए जिसकी वजह से कोई भी जहरीला जीव जन्तु इनके अन्दर छिप कर नही बैठ सके। वशिष्ठ ने कहा कि सभी सैक्टरवासी अपने घरो के सामने से सफाई रखे जिसमें कोई भी जहरिले जीव जन्तु किसी को हानी ना पहुचा सके।
दो फोटो संलग्र है