फरीदाबाद। शहर की सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त करने और मुख्यमंत्री घोषणा के तहत हो रहे विकास कार्यों को गुणवत्ता के आधार पर करवाने के लिए निगमायुक्त सोनल गोयल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और निगमायुक्त के आदेष पर वार्ड- नंबर- 6, 8, 11, 21 और में सफाई निरीक्षकों ने पालीथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदार और घरों और सडक़ों केे आसपास गंदगी फैलाने वाले लोगों और 14 डेयरी मालिकों के चालान भी काटे। इमौके पर गऊषाला के संचालकों द्वारा गऊषाला की बांउड्री बॉल व जमीन इत्यादि के बारे में अपनी समस्याएं निगमायुक्त को बताई; जिस पर निगमायुक्त ने गंभीरता से विचार-विमर्ष किया। इस मौके पर उनके साथ निगम के कार्यकारी अभियन्ता रमेष बंसल, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी श्याम सिंह, सफाई निरीक्षक अष्विनी व अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले ओल्ड फरीदाबाद स्थित मवई गउषाला और सेक्टर-29 में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सफाई कर्मचारियों के हाजरी रजिस्टर को भी चैक किया जिसमें आधे सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए परन्तु थोड़ी ही देर में कुछ कर्मचारी आ गए और कुछ मौके पर पर नदारद मिले। निगमायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी श्याम सिंह को मौके पर ही आदेष दिए कि जो कर्मचारी अभी-अभी आए हैं उनकी हाफ दिन की हाजरी दिखाई जाए और जो अनुपस्थित है उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए और उनकी पूरे दिन की हाजरी अनुपस्थिति की जाए । उन्होंने मौके पर ही मवई गउषाला और सेक्टर-29 में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देष दिए। निगमायुक्त के आदेष पर वार्ड-6 में सफाई निरीक्षक श्री चन्द्रदत्त शर्मा और अजीत रावत ने नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 273 के अंतर्गत कूड़ा-कर्कट फैलाने और पालिथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों के 10 चालान भी काटे। इसके प्रकार वार्ड-11 और 21 में सफाई निरीक्षक राजेन्द्र ने गंदगी फैलाने वालों पर नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 273 के अंतर्गत 25 घरों पर गंदगी फैलाने पर चालान काटे। इसी प्रकार एनआईटी जोन के वार्ड-8 सफाई निरीक्षक ओमप्रकाष शर्मा ने दूध की डेयरियों द्वारा गोबर इत्यादि के साथ-साथ गंदगी फैलाने पर 14 डेयरी मालिकों के चालान काटे।इसके उपरांत निगमायुक्त ने सेक्टर-16 स्थित आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जहां पर सफाई व्यवस्था का बुरा हाल था। सडक़ों के किनारे पालिथिन और गंदगी फैली हुई थी और मौके पर ही सेक्टर-16 में बने कम्युनिटी सेंटर पर सफाई कर्मचारियों की हाजरी भी चैक की जो मौके पर उपस्थित पाए गए। उन्होंने सेक्टर-16 की सडक़ों केे पास पड़े कूड़े-कर्कट को प्रतिदिन उठाने के आदेष दिए और सडक़ क दोनों तरफ फुटपाथ के पास जीम मिटटी को भी प्रतिदिन उठाने के लिए अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों को आदेष दिए।सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के उपरांत निगमायुक्त सोनल गोयल ने मुख्यमं़त्री घोषणा के तहत गीता मंदिर स्थित सेक्टर-15 बन रही आरएमसी सडक़ का भी बारिकी से जायजा लिया और कार्यकारी अभियन्ता रमेष बंसल को सडक़ निर्माण में प्रयोग की जांच रही रोड़ी, सीमेंट के साथ-साथ अन्य सामग्री के जांच सैंपल लैब द्वारा जांच करवाने और अपनी देखरेख में ठेकेदारों और कर्मचारियों से सडक़ निर्माण का कार्य अच्छी क्वालिटी और गुणवत्ता के आधार पर करने के भी निर्देष दिए।गौरतलब है कि निगमायुक्त ने पिछले एक माह के दौरान और छुटटी वाले दिन भी शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रही है और सफाई व्यवस्थ में घोर लापरवाही बरतने पर उन्होंने सफाई कर्मचारियों को निलंबित और कारण बताओं नोटिस भी जारी किए है। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर कड़ा रूख अपनाते हुए निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त आदेष दिए।