फरीदाबाद। परीक्षा कार्ड ना मिलने से रोषजदा विद्यार्थियों ने सडक जाम कर अपना विरोध प्रर्दशन किया। मौके पर शिक्षा अधिकारी पहुच गई और उनके आश्वसन देने के बाद जाम खोला गया। सभी विद्यार्थियों को सीधे भिवानी से परीक्षा कार्ड और रोल नम्बर मुहैया करवा दिए गए है। अंग्रेजी पर्चा जिसे विद्यार्थी नही दे पाए है अब वह यह पेपर परीक्षा के अंत में देगे। मामला यह है कि सोहना रोड पर डेजी पब्लिक नाम का एक स्कूल है जहां यह विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। बताया गया है कि यह स्कूल हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त नही था तथा अन्य स्कूल से अनुबंध कर वहा से परीक्षाए दिलवाने का काम करता था। हुआ यह है कि आज हरियाणा बोर्ड की परीक्षाए शुरू हो चुकी है इसलिए सभी विद्यार्थी अपना परीक्षा पहचान पत्र और अनुकमांक लेने वहा पहुचे तो मौके से स्कूल प्रबंधक ताला जड कर फरार हो गया। स्कूल के बाहर ताला देखकर सभी विद्यार्थियों के होश-फाब्ता हो गए और गुस्साए सभी ने सोहना रोड जाम कर दिया। जाम की खबर मिलने ही मौके पर पहुच गई उनके द्वारा इस बाबत शिक्षा अधिकारी को सूचित किया। मामले की गम्भीरत समझते हुए शिक्षा अधिकारी जाम स्थल पर पहुच गई और सभी विद्यार्थियों को सीधे भिवानी से अनुकंमाक उपलब्ध करवा दिए तथ उन्हे आश्वत किया कि जिन विद्यार्थियों का अग्रेजी का पर्चा रह गया है वह परीक्षा के अंत के बाद यह पेपर दे पायेगे। उनके आश्वसन देने के बाद ही विद्यार्थियों ने जाम खोला। वही बताया जा रहा है कि शिक्ष अधिकारी अपने स्तर पर इस स्कूल के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाही करने के मूड में है।