फरीदाबाद। एक निजी होटल में बैक अधिकारी ने पंखे से लटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइट नोट बरामद हुआ है। सुसाइट नोट में आत्महत्या के लिए बैक के वरिष्ठ अधिकारियों को दोषी ठहराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामला यह है कि हिसार का रहने वाला मृतक सुनील ने हमरपुर के पंजाब नेशनल बैंक में 3 अगस्त 2015 को अपना पदभार संभाला था। आरोप यह लगाया गया है कि जबसे उसने नौकरी ज्वाइन की है, उसके बडे अधिकारी जो कि पीएनबी बैंक के सर्किल हैड और चीफ मैनेजर है। उन्होने उसे नाजायज तौर पर तंग करना शुरू कर दिया। मौके पर मिले सुसाइड नोट में मृतक ने अपने परिवार से माफी भी मांगी है। मृतक फरीदाबाद के महालक्ष्मी होटल में पिछली 16 मई से ठहरा हुआ था तथा आज जब राजू नाम का वेटर उसे चाय देने गया तो दरवाजा ना खुलने के सूरतेहाल में उसे शक हो गया । इस बाबत जब उसने होटल स्टाफ को बताया तो उन्होने संबधित थाने को इस मामले से अवगत करवा दिया। मौके पर पुलिस पहुच गई और कमरा खुलवाने पर एक युवक पंखे से लटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर चुका था। तलाशी लिए जाने के बाद उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों को आत्महत्या के लिए दोषी ठहराया गया था।