फरीदाबाद। एनआईटी 5 नंबर बाके बिहारी मंदिर के पास एमसीएफ इलेक्ट्रिकल स्टोर पर मेयर सुमन बाल ने औचक निरीक्षण किया । अचानक मेयर को स्टोर में आता देखकर स्टोर कीपर और कर्मचारियो में हड़कंप मच गया । इस मौके पर उनके साथ वार्ड नंबर १४ के पार्षद जसवंत सिंह मौजूद थे । मेयर ने एमसीएफ स्टोर के रजिस्टर व जरुरी कागजात देखे . मेयर ने इस मौके पर कुछ कमियां भी देखी जिसके बाद कर्मचारियो को हिदायते दी और पिछले छह महीनो का ब्योरा माँगा जैसे कब कितना सामान कहाँ से कैसे खरीदा गया है । उन्होंने आज यहाँ औचक निरीक्षण किया है और रजिस्टर व कागजात चेक किये है जिसमे सब कुछ सही से मेनटेन किया गया है फिर भी उन्होंने यहाँ मौजूद कर्मचारियो को सख्त हिदायते दी है कि किसी भी किस्म की लापरवाही या भ्र्ष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । वही कर्मचारियों से पिछले छह महीनो का कागजी ब्यौरा भी माँगा है.