फरीदाबाद। मानसून की पहली बरसात से हुए जलभराव ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास की पूरी तरह से कलई खोलकर रख दी। पॉश सेक्टरों के साथ-साथ मुख्य मार्गाे पर कई-कई फुट पानी जमा होने के कारण जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं पानी अधिक होने के कारण सैकड़ों वाहनों बंद हो गए, जिसके चलते लोगों को उन्हें धक्का लगाकर ले जाना पड़ा। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने श्रृंखलाबद्ध तरीके से जलभराव में खड़े होकर भाजपा सरकार को विकास का आईना दिखाने का काम किया। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, युवा कांग्रेस के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश गोदारा ने संयुक्त रुप से भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के बड़े-बड़े दावे करती है, जबकि एक दिन की बरसात ने सरकार के इस सभी दावों को पूरी तरह से झुठला दिया है। उन्होंने स्थानीय उद्योगमंत्री विपुल गोयल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मंत्री जी विदेशों की घडिय़ां यहां पार्काे में लगवाकर झूठी पब्लिसिटी तो हासिल कर रहे है परंतु वह विदेशों की जलनिकासी की तकनीक को यहां ईजाद क्यों नहीं करते? जिससे कि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपाई की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है, वह केवल झूठे सब्जबाग दिखाकर लोगों को गुमराह करने का काम करते है, जबकि जमीनी स्तर पर विकास दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता। कांग्रेसियों ने कहा कि मानसून के दौरान होने वाली भारी बरसात से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन को पहले ही तैयारियां करनी चाहिए थी परंतु भाजपाईयों को आम लोगों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने चार वर्षाे में लोगों को मूलभूत सुविधाओं को देने की बजाए पब्लिसिटी हासिल करने के कार्य किए है, जबकि क्षेत्र की जनता को आज बिजली, पानी व सडक़ें जैसी बुनियादी सुविधाएं चाहिए, जिसे देने में यह सरकार पूरी तरह से असफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने केवल झूठे जुमले सुनाकर लोगों को बरगलाने का काम किया है परंतु अब जनता इनकी सच्चाई भली भांति जान चुकी है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि वह जल्द ही भाजपा सरकार की नाकामियों को अभियान के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएंगे ताकि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में इस जनविरोधी सरकार का सूपड़ा साफ हो सके। इस मौके पर एडवोकेट राजेश तेवतिया, प्रदीप भट्ट, लाल सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, अश्विनी साहू,विनय भाटी, वरुण बंसल, एडवोकेट गौतम नारायण सिंह, देव पंडित, दिनेश पंडित, भोला ठाकुर सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।