फरीदाबाद । हिसार में आयोजित ‘हरियाणा बचाओ रैली’ के बाद शनिवार को आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केेजरीवाल, प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद के साथ बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ नगाड़ा बजाकर रोड शो का शुभारंभ किया। रोड शो बहादुरगढ़, भिवानी, रोहतक, दादरी, सांपला आदि कई जिलों से होकर निकला, जिसमें हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी। रोड शो का नेतृत्व कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल की उपस्थिति के चलते रोड शो में अपार जनसमूह उपस्थित था और ‘हरियाणा बचाओ रैली’ के बाद हरियाणा में सुपरहिट रोड शो किया गया। इस अवसर पर आप नेता धर्मबीर भड़ाना अपने दल-बल के साथ पहुंचे और ढोल-नगाड़ों के साथ रोड शो का शुभारंभ कराया। स्वयं अरविंद केजरीवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने ढोल-नगाड़ा बजाया। इस मौके पर फरीदाबाद प्रभारी सचिन गौड ने कहा कि हिसार रैली और रोड शो की सफलता के बाद हरियाणा के जो पुराने दल हैं, उनके नेताओं का रक्तचाप बढ़ गया है और बहुत से नेता बधाई दे रहे हैं, उनके संपर्क में हैं। वहीं रोड शो की अपार सफलता पर बोलते हुए बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी का यह रोड शो हरियाणा में बदलाव की लहर के रूप में देखा जा रहा है। हरियाणा में सत्ता परिवर्तन होना निश्चित है और सभी 9० विधानसभा सीटों पर आप पार्टी की जीत दर्ज करेगी। हरियाणा में आने वाली सरकार आम आदमी की होगी। धर्मबीर भड़ाना ने कहा आप के रोड शो के आगे भाजपा की बाइक रैली एवं कांग्रेस की साईकिल रैली फीकी है। क्योंकि दोनों ही पंचर हो गई हैं और इनको अपनी बाइक व साईकिल में पंचर लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल के दिशा-निर्देश एवं नवीन जयहिंद के नेतृत्व में अब दिल्ली की तर्ज पर अब हरियाणा में झाडू चलने वाली है तथा जितनी भी गंद प्रदेश की राजनीति में है, उसको साफ करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। प्रदेश में खट्टर सरकार की भ्रष्ट नीतियों, निजी स्कूल एवं अस्पतालों की लूट, बढ़ते क्राइम का खात्मा किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ आप नेता गिर्राज शर्मा, सचिन गौड, विनोद भाटी, राजकुमार पांचाल, रणधीर भड़ाना, समीपक चित्रा, मंजीत सैनी सहित आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता रोड शो में भाग लेने पहुंचे।