Faridabad(Standard News on line news portal/Manoj Bhardwaj).. गुरुवार को एस.आई.एस में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम का शुभारंभ सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निर्देशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भड़ाना जी तथा प्रधानाचार्या श्री मती देबजानी सेन गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित करके किया |इस कार्यक्रम का विशेष उद्देश्य था कि विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी जागरूक किया जाए और स्कूल की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया जाए । दीप प्रज्वलन के पश्चात् विद्यार्थियों के द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, देशभक्ति कविता तथा देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया और सभी शहीदों का नमन किया गया । अभिभावकगण विद्यार्थियों का देश के प्रति समर्पित भाव देखकर हर्षित्त हुए और उनके कौशल की भी प्रशंसा की । इसके पश्चात् सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निर्देशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भड़ाना ने सभी का गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा,हम सभी जानते हैं कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान प्रभावी हुआ था ।इस बार हम 69 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं । हम सभी के लिए ये बड़ी गर्व की बात हैं । मैं आप सबको अवगत करना चाहता हूँ कि भारतीय संविधान को बनने में 2 साल,11 महीने और 18 दिन लगे ।इस मौके पर हमारे देश की थलसेना और नौ सेना के द्वारा देश की आजादी पर लड़े शहीदों के सम्मान में बंदूकों और तोपों से सलामी दी जाती हैं ।एक अहम बात और जो मैं आप सब को बताना चाहता हूँ कि हम सभी को देश और उस में उपस्थित तत्वों का सम्मान करना चाहिए ।बाद में उन्होंने अपने स्कूल के विषय में अभिभावकों को जागरुक करते हुए यह भी बताया कि यह कार्यक्रम सूरजकुंड इंटरनेशनल ने इसलिए आयोजित किया है जिससे प्रत्येक कक्षा के सभी बच्चों का पूर्ण विकास हो और सभी को आगे आने का अवसर मिले ।इसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्या जी ने अभिभावकों को प्रेरणा स्वरुप कहा, कि सभी बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनके शारीरिक विकास का भी यहाँ पूरा ध्यान रखा जाता है इसके लिए बच्चों को विविध कौशल कराए जाते है जिससे उनका पूर्ण विकास हो सके। अंत में उन्होंने सभी को सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए बच्चों के सफल होने की कामना की तथा राष्ट्रीय गान द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ ।