Manoj Bhardwaj
Faridabad…सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल दयालबाग मैं अकादमिक उत्कृष्टता प्रुस्कार 2017-18 वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया/इस कार्यक्रम का शुभारम्ब सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन एवं सीनियर ऐडवोकेट एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सतेंद्र भड़ाना प्रधानाचार्य श्री मती मधु पांडेय तथा अतिथि रूप मैं उपस्थित अरुण रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया /कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना द्वारा की गयी जिसमे विद्यार्थियों ने गणेश महिमा का वर्णन कर सभी को अपने नृत्य द्वारा मंत्रमुग्द कर दिया इसके बाद स्कूल मैं प्रथम द्वितीय व तृतीया स्थान प्राप्त करने वाले विषय मैं अव्वल तथा स्कूल स्कॉलर्स विद्यार्थियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया /इसके पश्चात स्कूल के चेयरमैन एवं सीनियर ऐडवोकेट धर्मपाल भड़ाना ने सब को सम्बोधित करते हुये कहा मैं सभी प्रतिभाशाली बच्चो को बधाई देता हूँ तथा इसके साथ साथ उन अभिभावको का भी धन्यवाद करता हूँ जो समय निकलकर अपने बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए यहाँ उपस्थित हुए है /उन्होंने अभीभावको से कहा कि आज का प्रतियोगिता का दौर है जिसके लिए कठिन परिश्रम और जागरूकता दोनों बहुत जरुरी है /स्कूल बच्चो को प्रोत्साहित व आगे बढ़ने कि लिए उनका सदैव सहयोग करेगा हमारी यही कोशिश है कि बच्चो को अच्छी शिक्षा कि साथ नैतिक मूल्यों का भी ज्ञान कराया जाए और यह सदैव कामयाबी हासिल करे /इसके बाद सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल कि मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येन्द्र भड़ाना ने सभी अभिभावकों व स्कूल कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि ये बच्चे भारत की युवा पीढ़ी है इनके कंधो पर देश कि नव निर्माण की जिम्मेदारी है मुझे गर्व है की ऐसे योग्य विद्यार्थी सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल मैं अध्यनरत है मैं कामना करता हूँ कि ये बच्चे जीवन मैं सदैव अपनी योग्यता कि बल पर यू ही सफलता अर्जित करेंगे उन्होने पुनः सभी अभिभावको को शुभकामनाए दी और उनका आभार वयक्त किया/कार्यक्रम कि अंत मैं स्कूल की प्रधानाचार्य श्री मती मधु पांडेय ने अभिभावकों का धनयवाद करते हुए कहा कि बच्चो को सदैव हमे प्रेरित करना चाहिए तथा उनकी रूचि व कौशल को पहचानना चाहिए तथा जिससे हम अपने बच्चो का मार्गदर्शन कर सके हमे उनकी तुलना किसी से न करके उन्हे बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए इसके बाद कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान द्वारा की गयी