Faridabad(Standard News on line news portal/Manoj Bhardwaj) सीबीएसई द्वारा 25 जनवरी को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी [2017 – 18] वेस्ट मैनेजमेंट एंड वाटर बॉडी कंज़र्वेशन थीम वर्ग के तहत सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने पाँचवाँ स्थान हासिल किया ।स्कूल का प्रतिनिधितत्व करते हुए कक्षा 9 वीं के छात्र आर्यन पांडे व स्नेहिल शाह ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट मॉडल का प्रदर्शन किया । इस मॉडल के तहत विद्यार्थियों ने दिखाया कि गंदे पानी को किस प्रकार प्रदूषक मुक्त यानी शुद्ध करके पीने और घर के अन्य उद्देश्यों के लिए प्रयोग किया जाता है । इस सफलता के मौके पर सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना तथा प्रधानाचार्या श्रीमती देबजानी सेन गुप्ता ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी व डॉ. अमृता शुक्ला और विक्की वर्मा के योगदान तथा उनके द्वारा किए गए प्रयास की प्रशंसा करते हुए उन्हें व विद्यार्थियों को इसी प्रकार सफलता अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया ।