Manoj Bhardwaj
Faridabad…मंगलवार को ‘केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड’ द्वारा कक्षा 10 वी के नतीजे घोषित किए गए | जिसमे सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंको से सफलता अर्जित कर सभी को किया गौरवान्वित | विद्यालय की छात्रा अमीषा मेहता ने 97.4 % अंक प्राप्त करके फरीदाबाद में ‘सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल का नाम प्रथम स्थान पर रह कर रोशन किया | इन्होने इंग्लिश में 99 , हिंदी में 98, मैथ्स में 99 , कंप्यूटर में 99 , सामाजिक विज्ञानं में 96 तथा साइंस में 98 अंक प्राप्त किए | तनवी सक्सेना ने 97.2 % अंक प्राप्त करते हुए द्वितीय स्थान ग्रहण किया इन्होने इंग्लिश में 98 , हिंदी में 94, मैथ्स में 95 , कंप्यूटर में 99 , सामाजिक विज्ञानं में 99 तथा साइंस में 95 अंक प्राप्त किए तथा शिवराज मोहपात्रा ने 96.4 % अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया इन्होने कंप्यूटर में 99, इंग्लिश में 96 , हिंदी में 97, मैथ्स में 94 , सामाजिक विज्ञानं में 96 तथा साइंस में 84 अंक प्राप्त किए | 98 % विद्यार्थियो ने अलग – अलग विषयो में 95 % व उससे अधिक अंक प्राप्त किये | इस शुभ अवसर पर सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना तथा प्रधानाचार्या श्री मती मधु पाण्डेय ने सभी विद्यार्थियो के परिश्रम व अच्छे अंको से सफलता प्राप्त करने की सरहाना की | सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भड़ाना ने पी० जी० टी० विभाग के शिक्षकों की प्रशंशा करते हुए उन्हें इस सफलता का श्रेय दिया तथा 100 % रिजल्ट प्राप्त करने की शुभकामनाएँ भी दी व कक्षा 10 वी मे सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देकर उनके सुनहरे भविष्य की कामना भी की |