Faridabad(standard news on line news portal)..सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना, ओम प्रकाश मीना उद्योगपति तथा प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पांडेय ने ध्वज फहरा कर स्वतंत्रता दिवस मनाया इस उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के द्वारा विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमे देशभक्ति गीत,राजस्थानी नृत्य, वन्दे मातरम , नाटक आदि विशेष थे। इसके पश्चात सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा, कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है और हम सब भारत में रहने वाले नागरिक है। हमें अपने देश के प्रति समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ रहना चाहिए। हम सब इस स्वतंत्रता दिवस को त्यौहार के रूप में मानते है हमें इसके साथ-साथ अपने देश की सीमा पर तैनात वीर सैनिको का भी सम्मान करना चाहिए क्योकि उनके बलिदान और समर्पण से ही हम सब यह त्यौहार पूर्ण शांति के साथ मना रहे है। हमारा देश ही हमारी पहचान है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या ने सभी को धन्यवाद देते हुए बच्चों की प्रशंसा की और कहा कि हम सब बहुत सौभाग्यशाली है क्योकि हमने इस पवित्र भूमि पर जन्म लिया है। आज पूरा देश 72 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है यह हम सब के लिए हर्ष की बात है लेकिन इस आजादी के पीछे संघर्ष करने वालो का हमें नमन करना चाहिए और उन्हें याद करते हुए देश के विकास में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए।