फरीदाबाद। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस अवसर पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि अटल जी एक सादा जीवन जीने वाले महान नेता थे, जिन्होंने पार्टी से ऊपर हमेशा देश को रखा। उन्होंने हमेशा देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि श्री अटली जी से उनकी पहली मुलाक़ात 1986 में फरीदाबाद आगमन पर हुई एवं इसके बाद 1987 मे आगरा अधिवेशन में वो उनसे मिले। उनसे मिलकर लगता ही नहीं कि वो इतने बड़े व्यक्तित्व और असाधारण प्रतिभा के महान व्यक्ति से मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर नई दिल्ली स्थित आवास पर उनको बधाई देने का मौका उनको मिला। वो एक महान कवि, साहित्यकार, पत्रकार और व्यक्तित्व के धनी थे। उनके जैसा व्यक्तित्व हमेशा हमारे दिलों में बना रहेगा, उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर पं एल आर शर्मा, पं तेजपाल, पं ललित, पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं मोहित, पं वेद प्रकाश, पं राजकुमार, पं कृष्ण कान्त, पं देवराज सहित सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।