फरीदाबाद। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद चौक, सैक्टर-2 में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया और सभी के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि स्वतंत्रता एक अमूल्य उपहार है, जिसको पाकर हमें अपार खुशी और आजादी का अहसास होता है। इसको दिलवाने में हमारे देश के शहीदों भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, भगवती चन्द वोहरा, बी. के दत्त, राम प्रसाद बिस्मिल, उधम सिंह ने जो अपने प्राणों की कुर्बानी दी है, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दिन हमें देश पर मर मिटने वाले शहीदों को नमन कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। पं. सुरेन्द्र शर्मा ने देश के नौजवानों से राष्ट्र निर्माण के लिए दिल से सेवा करने का आग्रह किया, ताकि एक स्वस्थ एवं स्वच्छ भारत का निर्माण हो सके। इस मौके पर भाजपा विधायक पं. मूलचंद शर्मा के भाई टिपरचंद ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वतंत्रता दिवस को पूरे हर्षोल्लास से मनाना चाहिए, इस दिन हमें आजादी मिली थी, जिसकी कीमत अकल्पनीय है। इस मौके पर एल आर मैनेजर, ललित, टिंकु, देवराज, मोहित, कृष्णकांत, तेजपाल, ललित पाराशर, हरीश पाराशर सहित सैंकड़ोंं की संख्या में लोग मौजूद थे।