फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एसआरएस सोसायटी में रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रीन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल एवं तिगांव के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने शामिल होकर पौधारोपण किया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक विपुल गोयल ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने में पेड़-पौधों की अह्म भूमिका होती है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एक पौधा आवश्यक लगाना चाहिए और उस पौधे की पेड़ बनने तक पूरी देखभाल करनी चाहिए, अगर सभी मनुष्य यह संकल्प लेकर कार्य करें तो पर्यावरण कभी अशुद्ध नहीं होगा। इस मौके पर तिगांव के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने कहा कि पेड़-पौधों से जहां हमें शुद्ध हवा मिलती है वहीं पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में भी पेड़ों का महत्वपूर्ण भूमिका होती है, वर्तमान में वाहनों के निकलते हुए, फैक्टरियों के प्रदूषण और अन्य संसाधनों की वजह से पर्यावरण निरंतर दूषित होता जा रहा है, जो मानव जाति के लिए हानिकारक संकेत है इसलिए हम सब का दायित्व बनता है कि हम अपने आसपास अधिक से अधिक पेड लगाएं और उनकी पूरी देखरेख करें तथा लोगों को भी पर्यावरण शुद्धिकरण के प्रति जागरुक करें ताकि हमारे आने वाली पीढी को शुद्ध और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके। इससे पूर्व एसआरएस सोसायटी के प्रधान प्रमोद मनोचा ने कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक विपुल गोयल व राजेश नागर का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान प्रमोद मनोचा, हरेंद्र कीना, सुदेशना चक्रवर्ती, नीरज मित्तल, एसके दलाल, रेनू खट्टर, एके गौड, कैलाश शर्मा, हरीश कंसल, आरएस गर्ग, राजीव धवन, जितेंद्र भाटिया, अनुज गर्ग, अशोक त्यागी, गौतम चंदौक, कैलाश जोशी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।