फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नीरा तोमर का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कु. उमेश भाटी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से गगन सिसोदिया, रंजय सिंह, लोकेश भदोरिया, सुल्तान सिंह, अवधेश भदौरिया व विजेन्द्र चौहान सहित अन्य महासभा के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर महासभा के पदाधिकारियों ने श्रीमती नीरा तोमर को महाराणा प्रताप का चित्र भेंट किया एवं कहा कि जिस तरह से महाराणा प्रताप जी ने संघर्ष कर लोगों का उद्धार किया उसी तरह आप भी संघर्ष कर जनता की समस्याओं को हल करवाये। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नीरा तोमर ने कहा कि भाजपा ने सदैव अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मान सम्मान दिया है और उसी का प्रतिफल है कि आज भाजपा का प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक वटवृक्ष की तरह अपने स्थान पर खड़ा होकर पार्टी को मजबूत बना रहा है। उन्होंने स्वागत करने वालों का आभार जताया।इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कु. उमेश भाटी ने कहा कि श्रीमती नीरा तोमर पिछले काफी वर्षो से पार्टी की सक्रिय पदाधिकारी है और इन्होंने सदैव पार्टी में रहकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाया एवं पार्टी की योजनाओं का लाभ भी लोगों तक पहुंचाया है और उसी का प्रतिफल है कि आज उन्हें यह बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गयी है। उन्होंने श्रीमती तोमर को विश्वास दिलाया कि हमारा समाज आपके साथ सदैव कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा।