फरीदाबाद /-वैष्णोदेवी मंदिर में पांचवें नवरात्रों पर मां स्कंद माता की भव्य पूजा की गई। इस अवसर पर मंदिरी में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। देर रात तक मंदिर में भव्य पूजा अर्चना की जाती है। प्रातकालीन पूजा की शुरूआत मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने करवाई। इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने आहुति देकर स्कंदमाता से मन मांगी मुराद मांगी। इस शुभ अवसर पर प्रधान जगदीश भाटिया ने कहा कि पांचवें नवरात्रे पर स्कंदमाता की भव्य पूजा अर्चना की जाती है। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप कोस्कंदमाता के रूप में जाना जाता है। गुरुवार को शारदीयनवरात्र के पांचवें दिन मां के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता काविधि विधान से पूजन-अर्चन किया गया। मां के इस रूप केउपासना करने से भक्त की इच्छाएं पूरी होती हैं और भक्त कोमोक्ष की प्राप्ति होती है। गुरुवार को मंदिर पर सुबह से ही देवीभक्तों की भारी भीड़ एकत्रित रही। जहां भक्तों ने जयकारे केसाथ माता का दर्शन-पूजन किया इस अवसर पर हजारों भक्तों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाईमंदिर में प्रातकालीन पूजा के अवसर पर प्रधानजगदीश भाटिया, केसी लखानी, आर केबत्तरा,गिर्राजदत्त गौड, फकीरचंद कथूरिया, तिलक कथूरिया,नीरज भाटिया, पूर्व एसीपीदर्शनलाल मलिक, भारत डागर, तरूण, महेंद्र,नवीन मुख्य रूप से उपस्थित थे।