फरीदाबाद। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा आर्ची यादव को हरियाणा के राज्यपाल महामहिम कप्तान सिंह सोलंकी ने सम्मानित किया। आर्ची यादव को इस अवसर पर डेढ़ लाख रुपए की धनराशि प्रदान की गई। आर्ची को यह सम्मान बीते वर्ष आयोजित मिनी नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता में 2 ब्रांज मैडल जीतने पर दिया गया। गौरतलब है कि आर्ची यादव ने नेशनल आर्चरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग में 2 ब्रांज मैडल जीते थे। महामहिम राज्यपाल ने हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय भारत केसरी दंगल 2017 के शुभारंभ अवसर पर आर्ची यादव को धनराशि का चेक भेंट किया। उनके साथ खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज भी उपस्थित रहे। राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा राज्य देश का एक ऐसा प्रदेश है जिसने ओलिंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन में एक तिहाई पदक जीतकर देश में आगे हैं। खेल मंत्री श्री विज ने भी प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मापदंडो पर आधारित सौ अखाड़े, स्कूल स्तर पर 20-20 खेल नर्सरियां स्थापित करने की बात कही। सम्मान पाने के बाद बातचीत के दौरान स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है कि हमारे स्कूल और क्षेत्र की बेटी प्रदेश और राष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बना रही है। उसकी मेहनत और लगन को हम पूरा सपोर्ट करेंगे और हमें आशा है कि जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराएगी। श्री यादव ने कहा कि देश में छोटी बच्चियों को सशक्त करने के साथ-साथ समाज में लड़कियों की गिरती संख्या के अनुपात के मुद्दे को बताने के लिये एक उद्देश्यपूर्ण ढंग से एकराष्ट्रव्यापी योजना की शुरुआत भी हुई है जिसका नाम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ है। लड़कियों के प्रति लोगों की विचारधारा में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ ही ये योजना भारतीय समाज में लड़कियों की महत्ता की ओर भी इंगित करता है। आर्ची की सफलताएं समाज की घिसी पिटी मानसिकताओं को बदलने में मदद करेगी। आर्ची की सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि बेटियां को समान अवसर मिलें तो वे किसी भी ऊँचाई को छू सकती हैं। स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने भी आर्ची को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, श्याम सिंह राणा, सीए के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, एचपीएससी सदस्य नीता खेड़ा, एसपी अभिषेक जोरवाल, राजीव शर्मा, सूरजपाल अम्मू, कुश्ती संघ के सचिव वीएस प्रसून, अतिरिक्त निदेशक ओपी शर्मा, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. केके खंडेलवाल, डीसी प्रभजोत सिंह, जगदीप सिंह, ओपी शर्मा, एसडीएम सुभाष चंद्र, कमिश्नर गगनदीप सिंह, अरूण कांत, डॉ. अनिल दत्ता सहित अन्य मौजूद रहे।