फरीदाबाद। (Standard news on line news portal/manoj bhardwaj)..विद्यासागर इंटनेशनल स्कूल, तिगांव के छात्र हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे हैं चाहे वह सांस्कृतिक कार्यक्रम हों, स्पोर्ट हो या फिर समाज में जागरुकता फैलाने से संबंधित कोई कार्यक्रम। इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेक्टर-12 स्थित ग्राउण्ड में आयोजित हुए जिलास्तरीय समारोह में एक बार फिर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने समा बांध दिया। समारोह में छात्रों को मुख्य अतिथि मुख्य संसदीय सचिव डॉ. कमल गुप्ता, पुलिस कमिशनर डॉ. हनीफ कुरैशी, निगमायुक्त सोनल गोयल, एडीसी दहिया, बीओ मिथलेश कौशिक ने तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया। छात्रों ने समाज को संदेश देने के लिए एसिड अटैक पर आधारित एक जीवंत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जो इतनी सशक्त थी कि कोई भी इसकी प्रशंसा किए बिना नहीं रह सका। समारोह में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के १५० छात्रों ने हिस्सा लिया। समारोह में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। बातचीत के दौरान स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि स्कूल के छात्र हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मंच पर पुरस्कार प्राप्त करने से अधिक खुशी उन्हें इस बात की है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल के बच्चों ने जो मैसेज समाज को दिया है वह अपने आप में सराहनीय है और उन्हें खुशी है कि स्कूल के बच्चे इतने गंभीर विषय को इतने सशक्त और जीवंत रूप से दर्शाने में सफल रहे। इसके अतिरिक्त बल्लभगढ़ में आयोजित समारोह गणतंत्र दिवस समारोह में भी शिक्षा एवं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रों को एसडीएम बल्ल्भगढ़ पार्थ गुप्ता ने सम्मानित किया गया। उनके साथ बीओ श्रीमती अनीता शर्मा भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर खेलों में क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए स्कूल की छात्रा आर्ची यादव, रितिका यादव एवं शिवा सैफी को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि आर्ची ने वर्ष २०१५-१६ में ५०वीं हरियाणा राज्य खेल प्रतियोगिता एवं ३५वीं हरियाणा राज्य आर्चरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया वहीं राष्ट्रीय आर्चरी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं स्कूल की छात्रा रितिका यादव ने वर्ष २०१५-१६ में ५०वीं हरियाणा राज्य खेल प्रतियोगिता प्रथम एवं ३५वीं हरियाणा राज्य आर्चरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। स्कूल के एक अन्य छात्र शिवा सैफी ने भी वर्ष २०१५-१६ में ५०वीं हरियाणा राज्य खेल प्रतियोगिता एवं ३५वीं हरियाणा राज्य आर्चरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। शिक्षा के क्षेत्र में भी सीबीएसई की परीक्षाओं में स्कूल के यशिका अधाना, गौरव अधाना और बॉबी तालान ने मेरिट हासिल की।