हिसार/हरियाणा। उद्योगमन्त्री विपुल गोयल ने हिसार जिले के गांव मंगाली में श्रीबाला गौशाला सेवा समिति द्वारा आयोजित 12वें वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की । इस अवसर पर उद्योगमन्त्री ने लोगों को सम्बोधित करते हुए गायों से होने वाले फायदे बताए ओर कहा कि गाय को संसार में माता का दर्जा प्राप्त है ओर सभी देवी देवताओं का इसमें निवास है । उन्होने कहा कि गाय की सेवा करना सबसे पूज्य ओर सबसे महान कार्य है । गोयल ने कहा कि गाय सिर्फ दूध ही नही देती बल्कि आज नाजाने कितने लाख लोग इससे अपना रोजगार चला रहे हैं ओर अपने गुजर-बसर कर रहे हैं । इस मौके पर उन्होने प्रदेश सरकार द्वारा लागू किये गये गौसंवर्धन विधेयक का भी जिक्र किया ओर साथ ही बताया कि आज प्रदेश सरकार गौधन को बढावा देने के लिए उनके पालन पर ओर रखरखाव के लिए 50 प्रतिशत तक सब्सिडी के साथ तकनीकी सहायता भी मुहैया करवा रही है ताकि गौमाताओं को एक आसरा मिल सकें । उन्हे एक छत मिल सके, पेट भर चारा मिल सके ओर उनकी सेवा हो सके । इससे पहले उद्योगमन्त्री ने अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में भी हिस्सा लिया ओर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज उनका परिवार है ओर उन्हे गर्व है कि उन्हे वैश्य समाज में जन्म मिला, जिसके लिए वे ईश्वर का धन्यवाद करते हैं ओर सभी के प्यार-आर्शिवाद से उद्योगमन्त्री के पद पर होते हुए उन्हे इतने बड़े स्तर पर सेवा करने का अवसर मिला । गोयल ने कहा कि वो राजनीति में भोगविलास के लिए नही आए बल्कि वो लोगों की सेवा करने के भाव से राजनीति में आए हैं ओर अपने प्रदेश के उद्योगिक क्षेत्र में जो विकास करने की जिम्मेवारी प्रदेश के मुख्यमन्त्री महोद्य से उन्हे मिली है उसे वो पूरी निष्ठा ओर ईमानदारी से निभाएंगे ।इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा फूलमालाओं ओर समृति चिन्ह भेंट करके उद्योगमन्त्री का स्वागत किया ओर उनके आने पर धन्यवाद प्रकट किया । इस अवसर पर उनके साथ नरेश सिंघल, प्रधान, संजीव गुप्ता, उप प्रधान, चन्द्रभान ठाकराम, उप प्रधान, सुरेन्द्र गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल समाज व संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ-साथ शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।