पृथला।पृथला विधानसभा के फतेहपुर बिलौच गांव में उद्योग मंत्री विपुल गोयल के सम्मान में भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में उमड़े भारी जनसैलाब के जरिए जहां विधायक टेकचंद शर्मा ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया वहीं विपुल गोयल ने भी जनता और खासकर युवाओं के लिए घोषणाएं करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रैली में 152 गांवों के सरपंचो,8 ब्लॉक समित सदस्यों औक कई जिला परिषद सदस्यों और उद्योग जगत की हस्तियों ने हिस्सा लिया।विपुल गोयल ने क्षेत्र के दो गांवों पुन्हैरा कलां और पुन्हैरा खुर्द को गोद लेने का एलान किया तो वहीं फतेहपुर बिलौच गांव की पंचायत को विकास कार्यों के लिए अपने स्वैच्छिक फंड से 21 लाख रूपये देने की भी घोषणा की। साथ ही विपुल गोयल ने पृथला विधानसभा में कई स्किल डेवलेपमेंट सेंटर खोलने का भी एलान किया। विपुल गोयल ने कहा कि दुधौला में जो 430 करोड़ की लागत से स्किल डेवलेपमेंट सेंटर खुलने जा रहा है उससे पृथला में रोजगार के एतिहासिक अवसर पैदा होने जा रहे हैं। उन्होने कहा कि पृथला में इतनी बड़ी संख्या में जनता का प्यार दिखाता है कि यहां की जनता बीजेपी सरकार की नीतियों में कितना विश्वास रखती है। विपुल गोयल ने क्षेत्र की आईटीआई को आधुनिक सुविधाएं देने का भी वायदा किया। इस रैली में विधायक टेकचंद शर्मा की अगुवाई में विधानसभा के सरपंचों ने उद्योग मंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा ,जिसपर उद्योग मंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय के अंतर्गत पूरी होने वाली मांगों को वो जल्द ही पूरा करेंगे और दूसरी मांगों को मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी के सामने रखकर पूरी करवाने का काम करेंगे। रैली में बेरोजगारी के मुद्दे को जोर शोर से उठाया गया तो उद्योग मंत्री ने कहा कि जिस तरह फरीदाबाद मोबाइल हब बनने जा रहा है और निवेश हो रहा है,स्किल डेवलेपमेंट सेंटर खुल रहे हैं,उसे देखते हुए बेरोजगारी की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी। इस रैली में आए उद्योगपतियों ने भी पृथला के युवकों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने का वायदा किया। विधायक टेकचंद शर्मा की मेजबानी में हुई इस रैली में बीजेपी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता,फरीदाबाद के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग,राजेश नागर,उद्योगपति विजय अग्रवाल,उमेश आनंद,आरके भाटिया,एसएस बंगा,आरएस गांधी,शम्मी कपूर,जितेंद्र मंगला,एसके गोयल,अमित भल्ला ,मुकेश शास्त्री और विजय शर्मा समेत कई पार्षदों ,सरपंचो ,जिला परिषद सदस्यों ,बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।