फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गई जबकि वास्तिवक्ता से इसका कोई लेना देना नही हैं। स्मार्ट सिटी में पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने बडख़ल विधानसभा में जाम लगा दिया और विधायिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हांलाकि मौके पर विधायिका के भाई पहुच गए और उनके आश्वसन के बाद ही जाम खोला गया। मामला था रेलवे स्टेशन से सटी हुई गांधी कालोनी का जहां लगभग 3 माह से लोग पानी की समस्या को लेकर परेशान है। उनका आरोप था कि विगत् माह से यहा पानी नही आ रहा है और पिछले 10 दिनों से तो पानी के दर्शन भी दुर्लभ हो गए है। जिसकी शिकायत जब बडख़ल विधानसभा की विधायिका सीमा त्रिखा से की गई तो उन्होने बताया कि अभी कुछ समय और और रूकना पडेगा क्योकि सबंधित कालोनी के सभी टयूबवैल सूख गए है तथा अभी फिलहाल इस समस्या का समाधान नही हो पायेगा। उनकी बात सुनकर लोगो में रोष उत्पन्न हो गया और लोगो ने खफा होकर रेलव स्टेशन के समक्ष जाम लगाते हुए विधायिका सीमा त्रिखा मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। जाम का पता चलते ही विधायिका सीमा त्रिखा ने अपने अनुज मनोज को वहा भेज दिया और उन्होने लोगो का इस समस्या के समाधान का जल्द होने का आश्वसन देते हुए उनसे वायदा किया कि अभी तक जो दो पानी के टैंकर यहा आ रहे थे ,आज से उसे 3 टैंकर कर दिया जायेगा तथा यहा के दो टयूबवैल जो सूख गए है उनका सर्वे करवा जायेगा यदि वह सुचारू रूप से चल गए तो ठीक है नही तो 15 अगस्त के बाद नया टयूबवैल लगवाकर गांधी कालोनी के लोगों की समस्या का समाधान करवा दिया जायेगा देने के बाद ही जाम खोला गया।