फरीदाबाद। पवित्र रमजान के मौके पर लोगों को पानी उपलब्ध करवाने से बडा कोई भी पुण्य कार्य नही होता। यह पवित्र सोच कांग्रेस पाटी के युवा नेता एंव लोकसभा प्रभारी आशिफ सैफी ने बडख़ल गांव के जरूरतमंद लोगों को पानी वितरित्र करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर उनके साथ समाजसेवी संजय सैफी भी मौजूद थे। लोकसभा प्रभारी आशिक सैफी ने बताया कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्लत के चलते लोग परेशान है और स्थानीय नेता उनकी इस समस्या से पल्ला झाड अपने निजी कार्यक्रमों में व्यवस्थ है। जबकि अब जब मुस्लिम त्यौहार पवित्र रमजान चल रहा है तो लोगों को अपने रोजे से जुडी हुई खाघ साम्रगी बनाने के लिए पानी से सबंधित कोई भी सुविधा मुहैया नही करवाई जा रही है। इसलिए उन्होने इस नेक कार्य में शरीक होकर लोगों को पानी उपलब्ध करवाने का फैसला किया। उन्होने बताया कि वह जनता के लिए पानी के टैंकर उपलब्ध करवा रहे है ताकि उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या ना हो तथा आगामी भविष्य में भी वह इस तरह के नेक कार्य में अपना सहयोग करते दिखाई जरूर देगे। मौके पर उपस्थित समाजसेवी संजय सैफी ने भी लोकसभा प्रभारी की सोच का समर्थन करते हुए कहा कि जरूरमंद इसंान को पानी उपलब्ध करवाना पुण्य का कार्य है क्योकि कहा गया है कि प्यासे की अगर प्यास बुझा दी जाए तो इससे बडा कोई भी कार्य नही होता है। साथ ही उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। मूलभूत सुविधाओं के नाम पर जनता को सिर्फ चुनावी वायदे देकर उन्हे ठगा गया है। इसलिए आज की जनता अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रही है। सरकार के प्रतिनिधी लोगों की समस्याओं के निवारण की बजाए अपनी दिनचर्या में अधिक व्यवस्थ दिखाई दे रहे है।