फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा नगर निगम सभागार में फरीदाबाद को खुले में शौच मुक्त करने के लिये मां फाउंडेशन के सहयोग से एक कार्यशाला का अयोजन किया गया जिसमें माननीय अतिरिक्त आयुक्त महोदय, नगर निगम फरीदाबाद, मुख्य अभियन्ता, नगर निगम फरीदाबाद, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम फरीदाबाद व मां फाउंडैशन की तरफ से महेश कुमार व राधेष्याम द्वारा लोगो को खुले में शौच ना करने व फरीदाबाद को खुले में शौच मुक्त करने के बारे अपील की व मौजूद श्रीताओं को अपने विचार से अवगत करवाया जिसमें शहर की रैजीडेन्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन, स्वाच्छाग्रही, समाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से आये हुये प्रतिनिधी, नगर निगम के अधिकारीगण व सफाई विभाग के सभी सुपरवाईजर तथा वार्ड नं 1 से 40 तक के प्रत्येक वार्ड से एक-एक कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार व समय के पाबन्ध सफाई कर्मचारियों को उनके द्वारा किये गये उत्क्ृष्ट कार्य के लिये माननीय अतिरिक्त आयुक्त महोदय, नगर निगम फरीदाबाद द्वारा सफाई कर्मचारियों को प्रशसा पत्रा देकर समानित किया गया। अन्त में सफाई निरीक्षक महोदय ने अपने सम्बोधन में आये हुये सभी अतिथीयों का धन्यवाद किया तथा आयुक्त महोदय ने फरीदाबाद के निवासियों से यह अपील की अपने शहर फरीदाबाद को साफ व सुन्दर बनाने में सहयोग दे।