महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सामाजिक संस्थाओं की बैठक हुई सम्पन्न
———————————————
फरीदाबाद। आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले में जाने की तैयारियों के संदर्भ में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की एक बैठक सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में प्रधान राजेश भाटिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में महाकुंभ में रवाना होने वाले जत्थे की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि हिन्दू धर्म में महाकुंभ मेले का काफी महत्व है, यह मेला 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने जा रहा है, जहां इसकी तैयारियों जोरों पर चल रही है। राजेश भाटिया ने कहा कि समुद्र मंथन से जुड़ा है महाकुंभ का इतिहास हिंदू धर्म में महाकुंभ मेले का काफी महत्व है। महाकुंभ हर 12 साल में एक बार लगता है। इस दौरान दुनिया भर के करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा जमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम तट पर स्नान करती है। ऐसा माना जाता है की महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पर स्नान मात्र करने से ही व्यक्ति के सभी पाप खत्म हो जाते हैं और उसको मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जाने वाले जत्थे में शामिल सदस्यों में खासा उत्साह है और उन्होंने सभी संस्थाओं से अपील की कि, जो भी संस्था के सेवक प्रयागराज में अपनी सेवा देना चाहते हैं तो कृपया करके मंदिर में प्रधान जी से संपर्क करें। बैठक में उपस्थित शक्ति सेवा दल के उप प्रधान प्रसोत माटा ने कहा पिछले कुंभ मेले में हमारी संस्था ने बढ़ चढक़र योगदान दिया था और आज भी हमारे स्वयंसेवक महाकुंभ मेले में जाने को उत्सुक है और सभी जत्थेदार वर्दी में जाएंगे और पूरी निष्ठा के साथ अपने जिम्मेवारियों का निर्वहन करेंगे। वहीं श्री हनुमान मंदिर 2 के ब्लॉक के प्रधान सुशील कुमार ने उत्सुकता पूर्वक सभी संस्थाओं के साथ एवं प्रशासन के साथ चलने का आश्वासन जताया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ एक पवित्र स्थल है और यहां सेवा करने से मन की शांति मिलती है इसलिए संस्था के लोग इनमें अपनी भागेदारी निभाएंगे। वहीं बैठक में उपस्थित भाटिया सेवक समाज के दलपति अनिल कुमार गांधी ने सभी से आग्रह किया कि जो भी स्वयंसेवक प्रयागराज सेवा देने जा रहा है वह कृपया सेवा देते समय स्नान अथवा कहीं भी घूमने के लिए किसी अधिकारी को बाधित ना करें। फ्रेंड सोशल वर्कर एसोसिएशन नंबर 5 के उप प्रधान बंसीलाल कुकरेजा ने प्रयागराज कुंभ मेले में जाने में अपनी सहमति जताई और सभी संस्थाओं का साथ देने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि श्री सनातन महाबीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वरूप बिहारी शरण ने बताया कि हर बार की भांति अति उत्साह और जोश के साथ महाकुंभ की तैयारी की गई है और महाबीर दल की ओर से सभी सदस्यों और यात्रियों के लिए भोजन का रहने का एवं बिस्तर का उचित प्रबंध किया गया है एवं अन्य सभी यात्रियों के लिए 13 जनवरी 2025 से प्रभु इच्छा तक लंगर सेवा का प्रबंध भी किया गया है। महाबीर दल का सेवा शिविर 24 जनवरी से 5 फरवरी तक चलाया जाएगा। श्री सनातन महाबीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वरूप बिहारी शरण ने सभी सदस्यों से 26 तारीख जनवरी 2025 की सुबह तक पहुंचने का आग्रह भी किया है।
इस बैठक में प्रधान राजेश भाटिया के संग फ्रेंड सोशल वर्कर एसोसिएशन के उप प्रधान बंसीलाल कुकरेजा, श्री हनुमान मंदिर महावीर दल 2 के ब्लॉक के प्रधान सुशील मेहंदीरता व समीर धमीजा, श्री शक्ति सेवा दल के उप प्रधान प्रसोत माटा व सरदार अमरजीत सिंह भाटिया, भाटिया सेवक समाज से अनिल कुमार गांधी एवं इंद्र कुमार व सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर से विजय अरोड़ा, संजीव ग्रोवर, अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, आशीष अरोड़ा, अमित नरूला, विपिन भाटिया मौजूद रहे।