शिक्षा के प्रसार का यह मिशन समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल : आशिष जैन
———————————————-MANOJ BhARDWAJ(Editor)
औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के जाने-माने युवा उद्योगपति एवं अल्फा अभिराशी ग्रुप के डायरेक्ट आशिष जैन और उनके भाई अभिषेक जैन को आचार्य महाश्रमण इंटरनेशनल स्कूल के गवर्नर्स बोर्ड में शामिल किया गया है। यह नियुक्ति समाज में शिक्षा और नैतिक मूल्यों के प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखी जा रही है। बताना चाहेंगे की दोनों भ्राता बंधुओ ने भारत भर में 100 विद्यालयों के निर्माण के इस महान अभियान में सक्रिय योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई है। यह अभियानआचार्य महाश्रमण के प्रेरक मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है, जिसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्कारों से सशक्त बनाना है।
इस अवसर पर आशिष जैन ने जानकारी उपलब्ध कराई की आचार्य महाश्रमण के मार्गदर्शन में शिक्षा के प्रसार का यह मिशन समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है। हमें इस पवित्र कार्य का हिस्सा बनकर गर्व और कृतज्ञता का अनुभव हो रहा है।”
उनका मानना है किशिक्षा ही वह माध्यम है जो समाज को स्थायी परिवर्तन की दिशा में अग्रसर करती है : अभिषेक जैन
वहीं, अभिषेक जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो समाज को स्थायी परिवर्तन की दिशा में अग्रसर करती है। हमें गर्व है कि हम इस उद्देश्य से जुड़कर भविष्य निर्माण में अपना योगदान दे पा रहे हैं।”
यह नियुक्ति न केवल फरीदाबाद के लिए गर्व का विषय है, बल्कि उन सभी के लिए प्रेरणा है जो शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहते हैं।






