Manoj bhardwaj(sr. Journalist
फरीदाबाद/-गत दिवस फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की 8वीं कार्यकारणी बैठक का आयोजनफरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की 8वीं कार्यकारणी बैठक का आयोजन किया गया।
इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री पंकज पूजन रामपाल मुख्य अतिथि एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री राजेश दुग्गल एवं हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग के फरीदाबाद आर ओ श्री संदीप सिंह वरिष्ठ अतिथि के रूप उपस्थित रहे।
इस मौके पर श्री पंकज पूजन रामपाल ने बताया कि हरियाणा सरकार सभी वर्गो के विकास हेतु प्रयासरत है ,जिसके अंतर्गत विभिन्न योजनाएं एवं नीतियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
आपने कहा कि औद्योगिक इकाइयों के विकास हेतु सरकार द्वारा सभी विभागों को दिशा निर्देश प्रदान किए गए है कि वह उद्योगों से जुड़ी किसी भी समस्या को निश्चित समय अवधि में तुरंत प्रभाव से निपटाने के प्रयास करे।
इस मौके पर जिले के संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री राजेश दुग्गल ने कि फरीदाबाद में 6 हजार पुलिस कर्मी 32 थानों एवं 32 चौकियों के माध्यम से आमजन की सुरक्षा हेतु कार्यरत है।
श्री दुग्गल ने बताया कि जिला पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु प्रयासरत है जिसके अंतर्गत 600 पुलिस कर्मियों के ट्रैफिक थाना निरक्षक एवं 2 सहायक पुलिस आयुक्त जिले में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है।
आपने उपस्थित आगंतुकों से साइबर क्राइम से बचने हेतु सावधान रहने की अपील करते हुए किसी भी अनजान नंबर,फोटो,लिंक एवं कॉल से बिना पुष्टि किए किसी भी तरह के संपर्क न करने का आह्वाहन किया।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग के फरीदाबाद आर ओ श्री संदीप सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में सभी वर्गो की सहभागिता अनिवार्य है।
आपने चैंबर के प्रधान श्री एच के बत्रा के सवाल का जवाब देते बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 18 (1b) के तहत टेक्सटाइल,मेटल एवं फूड इकाइयों में जहां आग हेतु उपयोग में लाई जाने वाले अन्य ईंधनों से बढ़ने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु उपकरणों को लगाने के आदेश को गंभीरता से 31 दिसंबर तक अपनाना होगा।
आपने उपस्थित आगंतुकों से विभाग एवं सेंट्रल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रतिदिन शाम 4 बजे होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में भाग लेने की अपील करते बताया कि इस वीसी में उद्यमी चेयरमैन,मंत्री एवं विभाग के अन्य अफसरों से अपनी बात को स्पष्ट रूप से रख किसी भी मुद्दे पर अपनी राय दे सकते है।
कार्यकम में चैंबर के प्रधान श्री एच के बत्रा ने कहा कि चैंबर अपने सदस्यों की मांग के अनुरूप कार्य करने हेतु प्रयासरत है।
श्री बत्रा ने बताया कि संगठन द्वारा एमएसएमई विभाग के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सदस्यों को लाभान्वित करने के सफल प्रयास किए।
आपने बताया कि चैंबर द्वारा निकट भविष्य में ईएसआई विभाग एवं नए श्रम संशोधन की जानकारी देने हेतु सदस्यों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा ताकि सदस्यों को जानकारी उपलब्ध हो सके।
इस मौके पर चैंबर के महासचिव श्री रोहित रूंगटा ने कहा कि चैंबर अपने सदस्यों की मांग को पुनर्जोर ढंग से उठाने हेतु तत्पर है।
आपने उपस्थित आगंतुकों को बताया कि संगठन द्वारा प्रदूषण विभाग,पुलिस विभाग के अतिरिक्त अन्य उद्योगों से संबंधित विभागों के साथ मीटिंग कर सदस्यों की मांग विभागों के समक्ष रख उसके निपटाने के प्रयास किए जिसके फलस्वरूप सदस्यों को मेडिकल,जेनसेट, सोलर से जुड़े औद्योगिक समूहों के साथ करार कर सदस्यों को लाभान्वित किया।
श्री रूंगटा ने प्रदूषण विभाग के आर ओ श्री संदीप सिंह से प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों के दामों को न्यूनतम एवं अधिकतम रेटो को तय करने के मांग भी रखी।
कार्यक्रम में सर्वश्री एम पी रूंगटा,आर सी खंडेलवाल, वी एस चौधरी, ओ पी कंबोज,प्रदीप मोहंती,जगजीत सिंह लांबा,वीर भान शर्मा,किशन कौशिक,योगराज गुप्ता,आशीष मालिक,ध्रुव बत्रा,जितेंद्र मंगला,तरुण गुप्ता,परवीन रांका,नरेश वर्मा,आई पी सिंह,जगत मदान,पी जे एस सरना, अकुल अग्रवाल की उपस्थित उल्लेखनीय रही।





