वॉशिंगटन: इक्वाडोर के तट के निकट बुधवार को फिस से 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, अभी तक इस भूकंप में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इक्वाडोर में आए इस भूकंप की जानकारी अमेरिकी विशेषज्ञों ने दी है। यूएस जियोलोजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का यह झटका अंतरराष्ट्रीय समयानुसार आठ बज कर 33 मिनट पर आया। इसका केंद्र मुइसने से 25 किलोमीटर पश्चिम में 15.7 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।