फरीदाबाद। पत्रकार पूजा तिवारी प्रकरण में इंस्पेक्टर अमित कुमार के 4 दिन रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने उसे कोर्ट पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायसिक हिरासत में भेज दिया गया है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उसे कोर्ट में पेश किया गया। अगली पेशी 24 मई को मुकरर की गई है। पूजा तिवारी मसले में उनके करीबी मित्र अमित कुमार जो कि पुलिस में कार्यरत्त है,उन्हे कसूरवार मानते हुए पुलिस ने कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस को चार दिन का रिमांड दिया गया ताकि वह सभी तथ्यो को एकत्रित कर सके। पुलिस द्वारा मुलजिम को पेश किए जाने के बाद कयास यह लगाए जा रहे थे कि शायद पुलिस कुछ वक्त माननीय न्यायलय से मांगेगी परन्तु पुलिस ने इस तरह की कोई बात अदालत में नही रखी। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि स्वंय मुख्यमंत्री के संज्ञान में बात होने के बाद उनके दिए गए आदेश की अवहेलना की जा रही है और अपने विभाग के अधिकारी को बचाया जा रहा है। यह तो समय बतायेगा कि चार दिन में पुलिस ने पूजा तिवारी मामले में कितनी बारीकि से छानबीन की है परन्तु हालफिलहाल में स्थितिया कुछ और बया कर रही है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी भी किसी भी बात का जवाब देने से बचते हुए ही दिखाई दिए।
एसआईटी टीम गठित कर जांच की मांग कर रहे लोगो को इस बात का अदांजा भी नही होगा कि गठित एसआईटी टीम भी तो प्रदेश की होगी और वहा इंस्पेक्टर के करीबी हो सकते है क्योकि अमित बहुत समय से पुलिस में कार्य कर रहा है। उसके करीबी जांच को प्रभावित ही नही करेगे शायद जांच की दिशा को ही बदल सभी को गुमराह करे। इसलिए शायद सीबीआई जांच ही पत्रकार पूजा तिवारी के मामले को सही उजागर कर सकती है।