फरीदाबाद । सर्वोदय अस्पताल एवं डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तंबाकू के बुरेप्रभावों के बारे मे जागरुकता अभियान का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वोदय अस्पताल के चेयरमैन डॉ राकेशगुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती अंशु गुप्ता, श्रीमती सरिता गुप्ता – डिस्ट्रिक्ट जज – फैमिली कोर्ट फरीदाबाद, डॉ पंकज – एडिशनलडिस्ट्रिक एवं सेशन जज फरीदाबाद एवं श्रीमती सम्प्रीत कौर – चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट कम सेक्रेटरी – डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेजऑथरिटी, फरीदाबाद द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। सर्वोदय अस्पताल के वरिष्ठ साँस रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज छाबड़ा नेकार्यक्रम मे आये सभी आगंतुकों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों पर रोशनी डालते हुए बताया कि तंबाकू के सेवन से श्वास सेसम्बन्धित रोग, मुॅह, गले व फेफडे का कैंसर, अल्सर, टी बी, दिल से सम्बंधित बीमारियॉ और कई खतरनाक बीमारियॉ लग जातीहै और विश्व में तंबाकू, घूम्रपान एवं नशे की लत के कारण बहुत ज्यादा लोग असमय मृत्यु का शिकार हो जाते है । घूम्रपान एवंनशा हमारे शरीर के लिए किसी भी प्रकार से लाभदायक नही है अतः इन बुरी आदतों से हमें और आप सब को बचना होगा, डॉछाबड़ा ने इस बीमारी की भयावता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत में 25 प्रतिशत लोग तम्बाकू का किसी ना किसी रूप मेसेवन करते है जिनमे से 30 प्रतिशत लोग 15 वर्ष की आयु में ही इसका सेवन करने लगते है आजकल महिलाए भी इस अभिशाप सेदूर नहीं है लगभग 14 प्रतिशत महिलाऐ तम्बाकू का किसी ना किसी रूप में सेवन कर रही है, डॉ छाबड़ा से बताया की अकेले भारतमें 10 लाख से अधिक लोग प्रतिवर्ष प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से तम्बाकू की वजह से काल के गाल में समां जाते है । यदि परिवारमें एक व्यक्ति भी तंबाकू, घूम्रपान या नशे का आदी है तो पूरा परिवार इस का परिणाम भुगतता और पछताता है, तंबाकू का धुआंतंबाकू का सेवन न करने वाले पारिवारिक जनों, मित्रों एवम् आसपास रहने वालों को भी नुकसान पहॅुचाता है । कार्यक्रम में सम्भार्यफाउंडेशन द्वारा एक नाटक के मंचन के माध्यम से तंबाकू और नशे का मार्ग छोडने की सीख भी दी गई । इस मौके पर उपस्थतिसभी गणमान्य लोगो ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सर्वोदय अस्पताल एवं डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी द्वाराचलाई गई नशा मुक्ति मुहीम को आगे बढ़ाने की शपथ ली । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिशन जन जाग्रति, मानव सेवा समिति,भारतीय प्रवासी परिषद, रोड सेफ्टी आर्गेनाईजेशन, गोल्डन आई वरिष्ठ नागरिक मंच, लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल एवं अनेकआवासीय वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।