फरीदाबाद। नैना देवी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने वातावरण को स्वच्छ बनाने हेतू पर्यावरण सप्ताह मनाने का बीड़ा उठाया है। इस मौके पर श्मशान घाट फरीदाबाद मे वृक्षारोपण किया गया जिसमे बतौर मुख्यअतिथि बलजीत कौशिक, महासचिव हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी व विशेष अतिथि चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व प्रसिद्ध शिक्षाविद् डा. एम.पी. सिंह उपस्थित थे। बलजीत कौशिक ने कहा कि प्रदूषण मुक्त फरीदाबाद को करने के लिए अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाने चाहिए और स्वच्छ फरीदाबाद ग्रीन फरीदाबाद बनाने मे अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। डा. एम.पी. सिंह ने कहा कि फरीदाबाद उधोग नगरी है इसलिए वायु प्रदूषण ज्यादा है, अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाकर शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त की जा सकती है और मौसम का आंनद उचित समय पर लिया जा सकता है। इस मौके पर समिति के चैयरमेन बालमुकंद गर्ग, ट्रैफिक पुलिस ताऊ विरेन्द्र सिंह, सचिव ओ.पी. कौशिक, मीडिया प्रभारी किशोर, जयभगवान भारद्वाज, सतपाल बंसल, जगदीश, टेकचंद, मुरारी आदि मौजूद थे। समिति के चैयरमेन ने बताया कि हमने पूरे सप्ताह मे 500 पेड अधिकतर श्मशानघाटों मे लगाये है और उनकी देखरेख भी संबधित अधिकारियों ने करनी है।