फरीदाबाद । खेल ही वह माध्यम है जिससे हम आपसी भाईचारा व सौहार्द को बड़ा सकते है यह उदगार मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने राजा नाहर सिंह फुटबॉल मैदान पर 15 दिन से चल रहे 16वें फुटबॉल समर कैंप के समापन अवसर पर कहे। इस कैम्प का आयोजन पंजाब स्पोर्टस क्लब द्वारा किया गया था। श्रीमती सीमा त्रिखा ने पंजाब स्पोर्टस क्लब के सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने फुटबाल को जीवित रखने का जो काम किया है वह वाकई में प्रशंसा के योग्य है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को समर कैम्प के द्वारा जो प्रशिक्षण दिया गया है उससे वह वाकई में एक अच्छे फुटबाल खिलाडी बनेंगे और फरीदाबाद का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर परफैक्ट ब्रेड के चेयरमैन एच.के. बतरा एवं सेक्टर 55 आरडब्ल्एूस के प्रधान प्रदीप राणा, ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि फुटबाल एक ऐसा गेम है जिसमें दिमाग, ताकत की काफी जरूरत होती है इसीलिए आप सभी ने अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना है ताकि आप एक अच्छे फुटबाल खिलाडी बन सके। इस मौके पर उपप्रधान एवं मीडिया प्रभारी एस.रहमानने बताया कि समापन के दिन कैंप में से निखरे बच्चों की दो टीमें बनाकर सेवन साईड फ्रेेंडली मैच कराया गया है। इस समर कैमप में 200 बच्चों को फिटनेस, टैक्रिकल, और फुटबाल से सबंधित नियमों की जानकारी दी गयी। उन्हें एनआईएस किए फुटबाल कोच द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया। इसमें से बेहतरीन खिलाडियों के रूप में सकिम, अमन, तुषार, हर्षिल, नकुल, रूद्र,द ीपक औश्र पूर्व को चुना गया है उन्हें अब पंजाब स्पोर्टस क्लब अपनी तरफ से स्पोंसर करेगा। इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने पंजाब स्पोर्टस क्ल्ब को 5 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा ताकि फुटबाल मैदान को संवारा जा सके और फुटबाल खिलाडियों को सुविधांए मिल सके। इस मौके पर पंजाब स्पोर्टस क्लब के प्रधान गोपाल शर्मा ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार जताया।