भाजपा नेता ने गांव भुआपुर में किया ट्यूबवैल का शुभारंभ
फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने कहा है कि भाजपा पार्टी सबका साथ सबका विकास नीति के तहत फरीदाबाद सहित समूचे प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि शहरों की तर्ज पर गांवों में भी लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से कृतसंकल्पित है और गांवों को आधुनिकता से जोडऩे के लिए युद्धस्तर पर प्रयास भी किए जा रहे है। श्री नागर आज गांव भुआपुर में ट्यूबवैल का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर गांव के सरपंच उम्मेद सिंह सहित गांव की मौजिज सरदारी ने राजेश नागर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा कि गांव भुआपुर में पिछले काफी समय से पेयजल की समस्या व्याप्त थी, इस ट्यूबवैल के आरंभ होने के बाद पेयजल की समस्या का काफी हद तक निदान हो जाएगा। उन्होंनेे कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जहां हरियाणा को विकास के मामले में नंबर वन बनाने के लिए प्रयासरत है वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी फरीदाबाद जिले के समुचित विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में फरीदाबाद जिला जो फकीराबाद बन गया था, भाजपा सरकार ने इस जिले को उसका खोया हुआ गौरव लौटाने का कार्य किया और इसे फिर से विकास की पटरी पर लगाकर खड़ा किया। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी और लोगों की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोडी जाएगी। इस मौके पर सरपंच उम्मेद सिंह, बाबू समरवीर नागर, कैप्टन बाबू, मेम्बर हंसराज, रिछपाल नागर, पूर्व मेम्बर भुवन, कर्मवीर नागर, बीर सिंह, ब्लाक मेम्बर हरिराम, भीमसिंह नंबरदार, मास्टर ऋषिपाल, जयराज, शिवचरण, कुंवरपाल, अमरजीत सिंह, हरिचंद नागर, धनीराम, सत्ते नागर, रवि नागर, शुगनपाल, कृष्ण सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।