फरीदाबाद। एनसीआर क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिये तत्पर भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट और हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल परस्पर मिलकर अब क्षेत्र में युवा वर्ग को रोजगार देने के संबंध में कार्य करेंगे। इस संबंध में एक विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है जिसके तहत माईक्रो एवं स्माल क्षेत्र की स्टार्टअप ईकाईयों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के तहत युवाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां भारतीय युवाशक्ति ट्रस्ट व हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल के बीच मैमोरंडम आफ अंडरस्टैंडिग पर हस्ताक्षर करते हुए निर्णय लिया गया कि ट्रेनिंग के लिये सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और इसके लिये न्यूनतम फीस ली जाएगी।हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने बताया कि प्रोडक्टीविटी से संबंधित तथ्यों जिनमें गुणवत्ता, लागत, पूर्ति, फस्र्टएड, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, लेबर लॉ, आईएस सर्टिफिकेशन और मानव संसाधन जैसे क्षेत्रों में विशेष प्रशिक्षण योजना के तहत दिया जाएगा। इस अवसर पर सर्वश्री दिलीप के जैन, सीजेएम आईएफसीएल लिमिटेड, पवन कुमार, महाप्रबंधक, बी एन दीवान, एडवाईजर युवाशक्ति ट्रस्ट की उपस्थिति में श्री मल्होत्रा ने सिडबी से सुविधाएं लेने बाबत प्रक्रिया में अपनी सेवाएं देने की पेशकश की। स्टैटेजी कमेटी के चेयरमैन मेजर जनरल एस के दत्त ने अपने स्वागतीय संबोधन में बीवाईएसटी से संबंधित जानकारी देते बताया कि ट्रस्ट के एनसीआर चैप्टर का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है।आईएफसीआई के सीजेएम दिलीप जैन ने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी संस्थान ट्रस्ट को अपना सहयोग जारी रखेगा। इस अवसर पर सर्वश्री ए के वधवा, आई पी पोपली, जे पी मल्होत्रा, ए के गौड़, मोहन सिंह, कर्नल गोपाल सिंह, एस एल सचदेव, एम एम तलवार, सोमदत्त, हरेन्द्र पुनियानी सहित स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।