भाजपा नेता राजेश नागर ने किया लोक निर्माण मंत्री का भव्य स्वागत
फरीदाबाद । हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कुशल नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों को जो हरियाणा विकास के मामले में पीछे छूट गया था, उसे मनोहर लाल सरकार ने पुन: विकास की पटरी पर लाने का काम किया है। श्री सिंह गांव भतौला स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर के निवास पर आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। समारोह में पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर व चौरासी पाल की मौजिज सरदारी द्वारा राव नरबीर सिंह का शॉल ओढाकर व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में प्रदेश सरकार के सहयोग से बेहतर एवं उत्तम सडक़ें बनवाई जा रही है, उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गाे का नवीनीकरण किया जा रहा है और पुलों का निर्माण करके यातायात को सुगम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान जहां भाजपा ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है वहीं लोगों को सडक़ें, बिजली, सीवरेज व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाने का हरसंभव प्रयास किया है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने राव नरबीर सिंह को विश्वास दिलाते हुए कहा कि फरीदाबाद में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आर्शीवाद से युद्धस्तर पर विकास कार्य चल रहे है और ग्रेटर फरीदाबाद का समुचित विकास किया जा रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, नरेश नंबरदार, तिगांव के सरपंच पप्पू नागर, भुआपुर के सरपंच उमेद सिंह, महमूदपुर के सरपंच रामसिंह, ढहकौला के सरपंच रोहताश, मिर्जापुर के सरपंच महीपाल यादव, सदपुरा के सरपंच शिव कुमार, पलवली के सरपंच बिल्लू, मंधावली के सरपंच अशोक, मंझावली के सरपंच राकेश, अरूआ के सरपंच देवेन्द्र, पार्षद जगत सिंह एडवोकेट, सुरजीत अधाना, अजयवीर सरपंच भतौला, राजबीर नेताजी, पूर्व पार्षद सुरेश अधाना, बार एसो. के पूर्व प्रधान जेपी अधाना, विक्की भडाना, गे्रटर फरीदाबाद आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रमोद मनोचा, राहुल यादव, जयवीर चंदीला, अशोक भाटी, सूबेदार नत्थीराम, बाबू अधाना, नत्थी बाबूजी, चंद्रमल नागर, राकेश गर्ग, कर्मवीर अधाना राजेश अधाना, सुखबीर अधाना सहित चौरासी पाल की सरदारी उपस्थित थी।