फरीदाबाद। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा शोधन मंत्री सुश्री उमा भारती ने यहां स्थानीय एनआईटी स्थित एनएच-2-3 चौक का नामकरण अमर शहीद वीरांगना महारानी अवन्ती बाई लोधी चौक के नाम से करके इसका उद्घाटन किया। उन्होंने नहर पार ग्राम बड़ौली के नजदीक सैक्टर-75 में बनाई जाने वाली लोधी राजपूत धर्मशाला के निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखी। सिंचाई विभाग की ओर से लोधी राजपूत जनकल्याण समिति (रजि.)फरीदाबाद को आबंटित की गई लगभग आधा एकड़ जमीन पर इस धर्मशाला का निर्माण भी इसी संस्था द्वारा आगामी एक वर्ष की अवधि में पूरा किया जायेगा। इस मौके पर उक्त संस्था के संस्थापक लाखन सिंह लोधी, भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र चौधरी, नीरा तोमर, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गौड़, भाजपा नेता सोहनपाल सिंह, राजेश नागर, नयनपाल रावत व एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ, नगर निगमायुक्त सोनल गोयल तथा अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सुश्री उमा भारती ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमर शहीद वीरांगना महारानी अवन्ती बाई लोधी एक ऐसी बहादुर महिला थी जिन्होंने 20 मार्च 1858 को शुरूआती स्वाधीनता संग्राम के दौरान अंग्रेजी कुशासन से टक्कर लेते हुए अपनी शहादत दी। उन्होंने अंग्रेजों की पराधीनता मंजूर करने से बिल्कुल मना कर दिया और न केवल अंग्रेजी कुशासन का बहिष्कार ही किया बल्कि अंगे्रजों से डटकर लड़ाई लड़ते हुए जंग-ए-मैदान में उनके दांत भी खट्टे किए। उन्होंने कहा कि हम सभी को लोधी समाज की ऐसी अमर वीरांगना पर नाज और गर्व है जोकि सदैव रहेगा। सुश्री उमा भारती ने कहा कि 16 अगस्त को वीरांगना अवन्ती बाई के जन्म दिवस पर फरीदाबाद में समाज के लोगों को उक्त दो नायाब तोहफे मिले हैं जिनका श्रेय केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के संासद कृष्णपाल गुर्जर तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जाता है।
उन्होनें कहा कि अवन्ती बाई जैसे देश के महान व्यक्तियों की राष्ट्रभक्ति से हमारी युवा पीढ़ी का भली-भांति परिचित होना अत्यंत आवश्यक है ताकि उन्हें पता चल सके कि जीसस क्रिस्ट की उपासना का ढोंग करने वाले तत्कालीन ब्रिटिश शासकों ने उन्हें हमारे ही देश में कितनी क्रूरता से मारा था।
उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक नेतृत्व में जहां अनूठे चहुंमुखी विकास की डगर पर अग्रसर हो चला है वहीं हम सभी को देश के महापुरूषों के जीवन चरित्र से रूबरू होने का मौका भी मिला है। वर्तमान भाजपा की सरकार में जब नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तो भारत को वास्तविक आजादी मिली। बुराई को समाप्त करने की ज्वाला भडक़ी तो मोदी प्रधानमंत्री बने और उन्होंने हम सभी को भारतीय होने का वास्तविक गर्व प्रदान किया है तथा पूरे विश्व में तिरंगे का सम्मान बढ़ाया है। उमा भारती ने उक्त दोनों कार्यों के लिए फरीदाबाद लोधी समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोजन संस्था के अध्यक्ष रूप सिंह लोधी, महासचिव राजेश लोधी, कोषाध्यक्ष रामगोपाल लोधी व उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लोधी ने प्रमुख रूप से फूल मालाएं भेंट करके सुश्री उमा भारती का स्वगत किया। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, डा0 मोहर सिंह, ओम प्रकाश, होती लाल, आरके राजपूत, हेम सिंह एडवोकेट, हरबीर सिंह, बलराम, जितेन्द्र सिंह लोधी, सम्पत सिंह, हरिकिशन नेताजी, सतपाल चंदीला, बत्तन चंदीला, सतबीर चंदीला, सरपंच संतोष देवी, नरेश चंदीला, भाजपा नेता अनिल प्रताप सिंह, संजीव भाटी, राजकुमार वोहरा, किरण चौधरी, सुरेन्द्र कौर व कमल सौरोत, एनआईटी के पुलिस उपायुक्त पीसी पंवार, नग