फरीदाबाद । हरियाणा सरकार द्वारा निरंतर रूप से करवाए जा रहे चहुंमुखी, समग्र एवं सर्वांगीण विकास कार्यों की कड़ी में स्थानीय सेक्टर-५८ में राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक बनाए गए पुलिस थाना सेक्टर-55 के नव निर्मित भवन का आज हरियाणा सरकार में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि पधार कर उद्धघाटन किया । यह थाना भवन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद द्वारा लगभग तीन करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया है । पूर्व की तरह ही इसके अंतर्गत तीन संबंधित पुलिस चौकियां धौज, पाली व सिकरोना ही आएंगी । इस तीन मंजिले थाना भवन में पुरूष एवं महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए कार्यालय सहित अन्य सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं तैयार की गई है । इस मौके पर फरीदाबाद एनआईटी हलके के विधायक नगेंद्र भडाना, पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी, डीसीपी सेंट्रल रमेश पाल, हुडा के संपदा अधिकारी राजेश कुमार, शिक्षाविद सीबी रावल व नगर निगम के निर्वतमान पार्षद जगन डागर प्रमुख रूप से उपस्थित थे । उद्धघाटन समारोह को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की जनता के दुख दर्दों को हरने का कार्य पूरी तन्मयता के साथ कर रही हैं । इसी कड़ी में सभी संबंधित विभागों, अधिकारियों व कर्मचारियों की दिक्कतों को भी हल किया जा रहा है । सेक्टर ५५ थाना भवन का निर्माण लगभग दो एकड़ जमीन में करके पुरानी समस्या को हल किया गया है, इससे संबंधित थाना प्रभारी को अपने सभी कार्यों को करने में आसानी होगी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुलिसकर्मियों के लिए भी साप्ताहिक अवकाश देने का एलान करके ऐतिहासिक कल्याणकारी कार्य किया है जिससे कि वे भी अपने आवश्यक पारिवारिक एवं व्यक्तिगत कार्यों को आसानी से निपटा सकेंगे । उन्होंने कहा कि पुलिस व जनता का परस्पर बेहतर समन्वय होना चाहिए ताकि सामान्य अपराधों के नियंत्रण के साथ-साथ साईबर क्राईम पर भी आसानी से काबू पाया जा सके । श्री गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश व निर्णय अनुसार सेवानिर्वित्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवाएं ट्रैफिक पुलिस में अनुबंध के आधार पर लेना भी सराहनीय कदम है जिससे की पुलिस में स्टाफ की कमी भी पूरी की जा सकेगी और इसके फलस्वरूप फरीदाबाद में ९२ अधिकारी व कर्मचारी रखे जा चुके हैं । विपुल गोयल ने समारोह में उपस्थित लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए पुलिस विभाग को नवनिर्मित थाना भवन की बधाई दी ।पुलिक आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल का स्वागत व्यक्त करते हुए सरकार की ओर से बनाए गए इस थाना भवन के लिए आभार भी प्रकट किया । डॉ कुरैशी ने कहा कि उन्होंने जिले में ड्रोन सिस्टम शुरू करने का निर्णय लिया है । यह ५०० मीटर की ऊंचाई व तीन किमी. तक की दूरी तय करके अपराधों के नियंत्रण में पुलिस की मदद करेगा। इसके अलावा महिलाओं के लिए एफआईआऱ-एफ सुविधा भी शुरू की गई है । नगर निगम के निवर्तमान पार्षद जगन डागर ने भी उद्योग मंत्री का स्वागत व्यक्त करते हुए सेक्टर-५५ थाना भवन के निर्माण को अनूठा प्रयास बताया । जगन डागर ने कहा कि इससे संबंधित चौकियों के ग्रामीण क्षेत्र के अलावा आसपास के औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को भी आवश्यकता पड़ने पर काफी राहत महसूस होगी । डीसीपी (एनआईटी) रमेश पाल ने मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री विपुल गोय़ल का आभार प्रकट करते हुए उन्हे आश्वासन दिया कि आवश्यक सुविधा अनुसार बनाए गए इस थाना भवन के फलस्वरूप संबंधित पुलिसकर्मी अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ आसानी से पूरा करने में सक्षम साबित होंगे ।समारोह में संबंधित मुजेसर क्षेत्र के एसीपी राजेश कुमार चेची, सेक्टर-५५ थाना प्रभारी प्रीतपाल, एनआईटी थाना प्रभारी मित्रपाल व सराय ख्वाजा थाना प्रभारी अनिल कुमार के अलावा सतीश फौगाट, मुकेश डागर, मोहम्मद अली, निगम के पूर्व पार्षद गजेंद्र पाल, जैद सरपंच, पूर्व सरपंच रमजान व हाजी अता मोहमम्द, उमर सरपंच, अहमद शहीद, भारत चेयरमैन, असगर अली, चाव खां तथा अजरूद्दीन नंबरदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।