फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी की 1 जनवरी को रोहतक में होने वाली तिजोरी तोड़, भंडाफोड़ रैली को लेकर पार्टी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष मंजु गुप्ता की अध्यक्षता में आप कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मबीर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को रैली की तैयारियों के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंनें कहा कि एक जनवरी की रैली सफल रैली होगी और आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रैली को सम्बोधित करेंगे, जिसके चलते रैली में अपार भीड़ एकत्रित होगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की रैली में भीड़ एकत्रित करने की जिम्मेदारी लगाई और कहा कि रोहतक में होने वाली तिजोरी तोड़, भंडाफोड़ रैली में जिला फरीदाबाद से हजारों लोग शामिल होंगे। उन्होंंने कहा कि केन्द्र की बीजेपी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी आज भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। न तो बैंकों व एटीएम के आगे लंबी लाइनें कम हुई और न ही लोगों की परेशानियों का कोई समाधान इन 50 दिनों में भाजपा सरकार निकाल पाई है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मंजु गुप्ता ने कहा कि उनकी यह पूरी जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रैली के लिए एकत्रित करके ले जाएं और भाजपा जनता पार्टी की नोटबंदी के विरोध में लोगों को जागरुक करें। जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम जनता से 50 दिन तकलीफ सहने की बात कही थी, वो समय भी 1 जनवरी को खत्म हो जाएगा, परंतु लोगों की परेशानियों में कोई कमी नहीं आई है। आज भी बैंकों के आगे लंबी कतारेंं लगी पड़ी हैं और लोग अपने ही पैसे के लिए तरस रहे हैं। बैठक में राजूद्दीन, सुनील ग्रोवर, हीरालाल, विनय यादव, बृजेश यादव, गीता सैनी, सलमान खान, कपिल खान, उपकार सिंह आदि शामिल थे।