फरीदाबाद। वार्ड-16 के कांग्रेस समर्पित युवा पंचायती उम्मीदवार आसिफ सैफी को नगर निगम चुनाव में प्रचार के तौर पर छत का पंखे का चुनाव चिन्ह दिया गया हैं। मंगलवार को आसिफ सैफी ने अपने सैकडो समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया था तथा उनकी शैक्षिणता योग्गता और अन्य कानूनी प्रक्रिया को चुनाव आयोग द्वारा पारित करने के बाद उन्हे पंखे का चुनाव चिन्ह दे दिया गया। युवा कांग्रेस में बडखल विधानसभा से लोकसभा सचिव की अहम जिम्मेदारी सभालते हुए वह काफी समय से संबधित वार्ड के लोगों की सेवा कर रहे हैं। जनता का भी कहना है कि एक लम्बे अरसे से सैफी परिवार समाज के सभी वर्ग के हितार्थ में लगा हुआ हैं और यही वजह हैं कि लोगों ने युवा नेता आसिफ सैफी को एकतरफा समर्थन देने की बात कही हैं। इतना ही नही बडखल विधानसभा के अर्तगत वार्ड-16 से उनकी जीत के लिए लोगो का सहयोग निरंतर उन्हे मिल रहा हैं। समाज के सभी वर्गो से समान रूप से स्नेह प्राप्त करने वाले आसिफ सैफी शिक्षित ही नही बल्कि कांग्रेस समर्पित जुझारू नेता भी हैं। साथ ही माना यह भी जा रहा है कि वार्ड-16 में निरंतर अपनी सेवा देने वाले युवा नेता आसिफ सैफी अपनी काबलियत के दम पर संबधित वार्ड में रूके हुए विकास कार्य करवाने में अपना पूर्ण समपर्ण देगे। लोगो की उम्मीदवार अब कांग्रेस के कर्मठ युवा नेता के साथ जुड गई है ,सभी का कहना है कि अब वार्ड-16 में विकास कार्य युद्धस्तर पर अवश्य होगे।