फरीदाबाद। नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत के बाद अब निगम महापौर को लेकर केबिनट मंत्री विपुल गोयल और संसदीय सचिव सीमा त्रिखा के मध्य खीचतान शुरू हो चुकी हैं। इस कडी में केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का भी नाम जोडा जा चुका है। इस बार मंत्री विपुल गोयल अपने उम्मीदवार को निगम महापौर बनाना चाहते है जबकि संसदीय सचिव एंव केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर अपने किसी खास को। अब जब निगम महापौर की सीट रिर्जव हो चुकी है तो ऐसे में केन्द्रीय मंत्री एंव सीमा त्रिखा की पहली पसद सुमना बाला को लेकर है जबकि केबिनट मंत्री विपुल गोयल नरेश नम्बदार को मेयर बनाना चाहते है। निगम चुनाव में कुछ सीट को लेकर विपुल गोयल और कृष्णपाल में समझौता हुआ था और केबिनट मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री के अनुरोध पर अपने खासमखास लोगो की टिकट काटकर केन्द्रीय मंत्री को सौप दी थी परन्तु अब जब मेयर की बात की जाए तो इस बार शायद विपुल गोयल अपने ही उम्मीदवार को निगम महापौर बनवाना पंसद करेगे।