फरीदाबाद। स्वच्छ भारत मिशन के तहत फरीदाबाद नगर निगम के द्वारा शहर को गन्दगी-मुक्त करने के किये गये संकल्प के तहत नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने वार्ड 35 से लेकर वार्ड 40, बल्लबगढ़ भीकम कालोनी, सेक्टर-3 में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। जहां पर वार्ड नंबर-35 से लेकर वार्ड 40 की सड़कों-गलियों में सफाई कर्मचारी सफाई करते हुए, सीवरेज लाईनों को साफ करते और सड़कों के किनारे रखे कूड़ेदानों में एकत्रित कूड़े को सफाई कर्मचारी रिक्शे के माध्यम से उठाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने सड़कों के किनारे रखे कूड़ेदनों में एकत्रित कूड़े को प्रतिदिन टैªक्टर और ट्रॉली के माध्यम से उठवाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि निगम प्रशासन कतई यह दावा नहीं करता कि उन्होंने शहर को गंदगीमुक्त कर दिया है लेकिन निगम प्रशासन ने शहरवासियों को अन्य मूलभूत सुविधाओं की तुलना में शहर को एक साफ सुथरा के काम को सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल किया है। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त निगम आयुक्त ने बल्लबगढ़ की भीकम कालोनी गली नंबर-18 के मकान नंबर-791 और सेक्टर-3 स्थित मकान नंबर-2805 से आई शिकायतों के बारे में शिकायतकर्त्ताओं से भी बातचीत की तो उन्हें सफाई व्यवस्था पर अधिकारियों केे प्रति सतांेषजनक जवाब मिला। अतिरिक्त आयुक्त ने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिदिन आई हुई शिकायतों का निपटारा समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से कहा कि निगम प्रशासन ने आमजन की समस्याओं (पानी, सीवरेज, गंदगी, स्ट्रीट लाईट आदि) के समाधान के लिए प्रत्येक वार्ड में शिकायत केन्द्र खोले ताकि आमजन की समस्याओं को समाधान हो सकें और उन्हें शिकायत के लिए दूर भी न जाना पड़े। श्री पार्थ गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट सिटी में शामिल हो चुके इस शहर को स्मार्ट बनाने की जिम्मेदारी निगम प्रशासन के साथ-साथ शहरवासियों की भी है और सर्वप्रथम स्मार्टनेस सफाई से ही होती है। उन्होंने समस्त शहरवासियों से आहवान किया कि स्वच्छ फरीदाबाद-स्वस्थ फरीदाबाद अभियान को कामयाब करने के लिए सक्रियता से सहयोग करें। इस मौके पर उनके साथ निगम के कार्यकारी अभियन्ता रमेश बंसल, सहायक अभियन्ता विनोद कुमार, कनिष्ठ अभियन्ता राजन तेवतिया सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।