मुंबई। महिलायों द्वारा संचालित होनेवाली सामाजिक संस्था श्राधिकाश् द्वारा जरूरतमंदों के मदद हेतु आयोजित दो दिवसीय ग्रैंड एक्सिबिशन कम सेल का उद्घाटन बड़े भव्य तरीके से ममतामई श्री राधे गुरु माँ के हांथो द्वारा 13 जून को एवरसाइन मालए लिंक रोडए मालाड ;वेस्टद्धए मुंबई में किया गया।जहाँ पर सामाजिक संस्था श्राधिकाश् की फाउंडर और प्रमोटर आशा विनोद पोदार व बबिता अग्रवाल ने बड़े भव्य तरीके से फूलों सेएतिलक लगाकर और आरती करके भजन और गीत के जरिये राधे माँ का स्वागत किया और राधे माँ ने ममतामई श्री राधे गुरु माँ चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से सामाजिक संस्था श्राधिकाश् को एक लाख का चेक दान दिया। इस अवसर पर राधे माँ ने कार्यक्रमों में होने वाले दीपप्रज्वलन के बारे में व राधाएकृष्ण और रुक्मणि के बीच के संबंधों के बारे में लोगों को बताया और उसके बाद सभी स्टाल पर विज़िट करके लोगों को अपना आशीर्वाद दिया।वृद्धाश्रमएअनाथालयों और संस्थाओं के लिए विशेष जरूरतोंएगौशालाओं और ग्रामीण में महिलाओं के लिए रोजगार कौशल प्रदान करने के लिए राधे माँ ट्रस्ट के लोग पिछले 27 वर्षों काम कर रहा है। सामाजिक संस्था श्राधिकाश् में फाउंडर और प्रमोटर आशा विनोद पोदार व बबिता अग्रवाल है और पांच कमिटी मेंबर और 115 मेंबर है जोकि सभी महिलाये है।संस्था में किसी को कोई पोस्ट या पदवी नहीं हैए जिससे किसी में मतभेद ना हो। ये इस तरह के कार्यक्रम करते है और इसकी कमाई से जरुरत मंदों को मदद करती है।ये लोग गरीबो को मुफ्त में कंप्यूटर सिखाते हैए अनाथालय और ओल्ड एज होम इत्यादि की मदद करते है।पालघरए वाडा इत्यादि में महिलाओं को पानी के लिए कई किलोमीटर जाकर पानी लाना पड़ता थाए अभी हाल में उनके लिए बोरवेल लगवाए। सामाजिक संस्था श्राधिकाश् की आशा पोदार ने कहाएष् जब हमने जब राधे माँ जी को बताया कि यह केवल महिलाओं की संस्था है और आपको नारी शक्ति जो महाशक्ति है उसको बढ़ावा देने के लिए और महिलाओं को प्रोत्साहित के लिए आना है। वे तुरंत तैयार हो गयी और महिलाओं को प्रोत्साहित हेतु वे इस कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया और संस्था प्रगति करे तथा कार्यक्रर्म सफल हो ऐसा आशीर्वाद दिया। जिसके लिए हमलोग उनके आभारी है।ष्