mumbai(standard news on line news portal/manoj bhardwaj)….जय साईराम मूवीस प्रेजेंट्स रोमांटिक म्यूजिकल अल्बम ‘हीरीये’ के पहले गाने की रिकॉर्डिंग की शुरुवात मंगलवार 12 सितम्बर को मुंबई के अँधेरी (वेस्ट) में स्थित एशिया म्यूजिक विज़न स्टूडियो में किया गया।जहाँ पर वाराणसी से आये बहुमुखी प्रतिभाशाली गायक रजनीकांत यादव की आवाज़ में रोमांटिक गीत ‘तुझसे यूँ जो नज़रे मिली,जाने क्यों होश उड़ने लगे…’ रिकॉर्ड किया गया।जिसके संगीतकार पवन मिरादपुरी थे और गीतकार रजनीकांत यादव। इस अल्बम में कुल पांच गाने है।इसके पहले गाने का ही वीडियो अल्बम बनेगा जोकि की विभिन्न चैनलो पर चलाया जाएगा।इसके निर्माता-निर्देशक जीतेन्द्र श्रीवास्तव है,जोकि इसके पहले फिल्म लाइफ में ट्विस्ट है के निर्माण से जुड़े थे और अब इस अल्बम के जरिये निर्माता और निर्देशक बन गए है। इसके विडियो अल्बम की शूटिंग खंडाला में होगी,उसमें एक्टर चन्दन राने और अभिनेत्री शीतल सुरेश काले परदे पर रोमांटिक पेयर में नज़र आएंगे।इसमें कैमरामैन राजेश कन्नोजीया,नृत्य निर्देशक रवि बाल्मीकि (आर बी),प्रोडक्शन डिजाइनर शत्रुघ्न पासवान,एग्जीक्यूटिव निर्माता दीपू यादव, कास्टूम विद्या मौर्या,एडिटर पराग खोँड़ इत्यादि है।इस अवसर पर बबिता ठाकुर और वीरेंद्र यादव बतौर अतिथि उपस्थित थे।